Largest 16K display TV: आपने अभी तक 32 इंच, 45 इंच, 55, इंच, 65 इंच के बड़े साइज के टीवी बहुत देखे होंगे लेकिन अब एक कंपनी ने अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी लॉन्च कर दिया है। चाइनीज कंपनी BOE ने 110 इंचा का टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी के डिस्प्ले में 16K का रेजोल्यूशन मिलता है। फिलहाल अभी कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप पेश किया है। कंपनी ने इसे लास एंजिलिस में हुए SID Display Week 2023 में पेश किया है।
इस डिस्प्ले वीक 2003 में BOE की तरफ से जो टीवी पेश की गई उसमें 16K रेजोल्यूशन है तो इसका मतलब यह साफ है कि इसमें यूजर्स को 4K और 8K की तुलना में कई गुना क्लीयर्टी मिलने वाली है। आइए आपको बतातें हैं कि यह टीवी कब तक मार्केट में आएगा और इसमें क्या क्या फीचर्स मिलते हैं।
कब तक मार्केट में आएगा टीवी
BOE का यह 110 इंच वाला टीवी होम थियेटर प्रोजेक्टर के साइज का है। इसकी सबसे खास बात इसक डिस्प्ले में मिलने वाले पिक्सल हैं। अभी तक ऐसा कोई भी होम थिएटर नहीं जिसमें यूजर्स को 16K का रेजोल्यूशन मिलता है। फिलहाल अभी यह प्रोटोटाइप है और कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
BOE 110 इंच टीवी के फीचर्स
BOE टी वी में यूजर्स को 110 इंच का हाई रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें 400 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। ये मौजूदा टीवी की ब्राइटनेस से काफी कम है। टीवी के डिस्प्ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें कंपनी ने LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी यह सिर्फ प्रोटोटाइप है जब कंपनी इसे मार्केट में लॉन्च करेगी तो फीचर्स बदले हुए मिल सकते हैं। कंपनी इस प्रोटोटाइप मॉडल में कुल 16 पोर्ट दिए हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेन की पटरियों के बीच में यह जगह यूं ही नहीं छोड़ी जाती, जानें इसका असली कारण