A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp Status में आ रहा है नया Creation टूल्स, बदल जाएगा एक्सपीरियंस

WhatsApp Status में आ रहा है नया Creation टूल्स, बदल जाएगा एक्सपीरियंस

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जल्द ही आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप्लिकेशन अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है। वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर स्टेट लगाने का एक्सपीरियंस बदल देगा।

WhatsApp, WhatsApp update, WhatsApp update News, WhatsApp Latest Update, Status Creation- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप में यूजर्स को जल्द ही मिलेंगे नए फीचर्स।

मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप इस समय सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वॉट्सऐप के पास करीब 3.5 बिलियन से अधिक यूजर्स हैं। ऐसे में यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ती रहती है। पिछले कुछ समय से WhatsApp लगातार स्टेट्स सेक्शन के लिए काम कर रहा है। कंपनी अब स्टेटस के लिए एक नया फीचर लेकर आ रही है। 

आपको बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने WhatsApp Status में अपने खास लोगों को मेंशन करने का फीचर दिया था। इसके साथ ही स्टेट्स में म्यूजिक लगाने का भी फीचर पेश किया था। अब कंपनी स्टेटस सेक्शन के लिए एक नया क्रिएशन टूल लाने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप में जल्दी ही यूजर्स को स्टेटस में कई नए टूल्स मिलने वाले हैं। 

Wabetainfo ने शेयर की जानकारी

WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स और अपडेट्स में नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo  की तरफ से नए फीचर का खुलासा कर दिया गया है। वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta for Android 2.25.3.2 वर्जन में में अपकमिंग क्रिएशन टूल्स को स्पॉट किया गया है। Wabetainfo की तरफ से इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। 

Wabetainfo की तरफ से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि स्टेटस के लिए यूजर्स को जल्द ही गैलेरी सेक्शन में दो शॉर्टकट मिलने वाले हैं।  इन शॉर्ट टक टूल के जरिए यूजर्स को टेक्स्ट स्टेट्स और वॉइस मैसेज स्टेटस के अलग अलग सेक्शन मिलेंगे। 

वॉइस मैसेज स्टेटस के लिए होगा नया ऑप्शन

नए फीचर के रोल आउउट होने के बाद यूजर्स को स्टेटस सेक्शन में फोटो, वीडियो व टेक्स्ट के साथ एक नया वॉइस मैसेज वाला सेक्शन भी अलग से दिखाई देगा। यह ऑप्शन यूजर्स को डायरेक्टली वॉट्सऐप स्टेटस में वॉइस नोट लगाने की सुविधा देगा। बता दें कि वॉट्सऐप में अभी भी वॉइस नोट लगाने की सुविधा मिलती है लेकिन इसके लिए कोई अलग से ऑप्शन नहीं दिया गया है। अपकमिंग फीचर अभी टेस्टिंग मोड में है और कंपनी जल्द ही इसे रोलआउट कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB की फिर औंधे मुंह गिरी कीमत, 56% तक पहुंच गया डिस्काउंट ऑफर