A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp में आए कमाल के दो नए फीचर्स, अब अपनी सेल्फी से ही बना पाएंगे स्टिकर

WhatsApp में आए कमाल के दो नए फीचर्स, अब अपनी सेल्फी से ही बना पाएंगे स्टिकर

WhatsApp ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। कंपनी ने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए दो नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। अगर आप मैसेजिंग में बहुत अधिक स्टिकर्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप अपनी सेल्फी से भी नए-नए स्टीकर्स क्रिएट कर पाएंगे।

WhatsApp, WhatsApp New feature, WhatsApp Update, WhatsApp Selfie Feature, WhatsApp Selfie Stickers- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लाया दो नए फीचर्स।

दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप इस समय दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इजी इंटरफेस होने की वजह से चैटिंग से लेकर वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे ज्यादा इसी को इस्तेमाल किया जाता है। अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स ला रही है। इसी बीच कंपनी ने दो धमाकेदार फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं। 

वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स को 2024 में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए थे। अब ऐसा मालूम हो रहा है कि कंपनी 2025 में भी बढ़े धमाल करने की तैयारी में है। नए साल की शुरुआत में ही मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने दो धांसू फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं। अगर आप सेल्फी लेने के दीवानें हैं तो बता दें कि अब आप अपनी सेल्फी से स्टीकर्स भी बना पाएंगे। 

सेल्फी से स्टीकर्स क्रिएट करने वाले फीचर्स के साथ कंपनी ने अब एक मैसेज में रिएक्शन देने के प्रॉसेस को भी आसान बना दिया है। वॉट्सऐप के ये दोनों लेटेस्ट फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स को मिलने वाले हैं आइए आपको दोनों फीचर्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

WhatsApp ने रोलआउट किए धांसू फीचर

इंस्टें मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए फीचर्स की जानकारी दी। अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने Camera effects, Selfie stickers, Share a sticker pack और Quicker reactions फीचर को लेकर खुलासा किया। इसमें से Camera effects और Share a sticker pack मैसेजिंग ऐप पर पहले से ही उपलब्ध है लेकिन बाकी दो फीचर्स को अब रोलआउट किया जा रहा है। 

अगर आप मैसेजिंग के दौरान नए-नए स्टीकर्स इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए सेल्फी स्टीकर फीचर बहुत काम आने वाला है। अब आप बड़े ही आराम के साथ अपनी सेल्फी को सीधे स्टीकर में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको स्टिकर ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको क्रिएट ऑप्शन पर क्लिकर करना होगा। इसके बाद आपको कैमरा का ऑप्शन मिल जाएगा। कैमरा पर क्लिक करके आप सेल्फी स्टिकर क्रिएट कर पाएंगे। 

वॉट्सऐप ने दिया Quicker Reactions फीचर

वॉट्सऐप ने मैसेज पर रिएक्शन देने की प्रक्रिया को पहले से आसान बना दिया है। अभी तक अगर आपको किसी मैसेज पर रिएक्शन देना होता था तो उस पर लॉन्ग प्रेस करके रखना पड़ता था। उसके बाद आपको एक लिस्ट मिलती थी जिसमें आप अपने मन के मुताबिक रिएक्शन दे पाते थे लेकिन अब आप डबल टैप करके रिएक्शन इमोजी की लिस्ट को ओपन कर पाएंगे। आपको बता दें कि यह फीचर काफी हद तक इंस्टाग्राम पर मिलने वाले फीचर्स की ही तरह है। 

यह भी पढ़ें- Jio का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, Airtel-BSNL में मची हाय-तौबा