WhatsApp Latest Update: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp Update) अपने यूजर्स की जरूरत के अनुसार नए नए अपडेट और फीचर्स लाता रहा है। अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और फीचर लाने जा रहा है। हालांकि यह फीचर सिर्फ एप्पल यूजर्स (WhatsApp iOS Users) के लिए ही होगा। व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए स्टिकर मेकर टूल रिलीज कर रहा है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो आपको फिलहाल अभी यह नया फीचर नहीं मिलेगा।
ऐसे मिलेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अभी स्टिकर मेकर टूल ऐप अब आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। यूजर्स ऐप स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप को अपडेट करके नए फीचर को अपने डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
स्टीकर मेकर टूल यूजर्स को ऐप के भीतर ही स्टिकर बनाने की सुविधा देता है। यह फीचर अलग अलग थर्ड-पार्टी ऐप्स के बीच स्विच करने, समय बचाने और प्रॉसेस को तेज बनाने की आवश्यकता को समाप्त कर उपयोगकर्ताओं को एक नया अनुभव प्रदान करता है।
इन यूजर्स को मिलेगा स्टिकर मेकर टूल
इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर आईओएस 16 पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए चल रहा है, फिलहाल अभी कंपनी आईओएस के पुराने वर्जन्स पर इस अपडेट को लाने का प्लान नहीं कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप स्टोर पर चेंजलॉग के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में कुछ ग्राहकों को यह फीचर मिल सकता है।
इस बीच, व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर जारी किया है, जिससे उपयोगकर्ता एंड्रॉइड पर फॉरवर्डेड इमेजिस, वीडियो, जीआईएफ और डॉक्यूमेंटस में अलग से इंफॉर्मेशन को जोड़ सकते हैं, जो वर्तमान में कुछ बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है। यदि वर्तमान कैप्शन इमेज का सटीक वर्णन नहीं करता है या यदि आप एक अलग विवरण जोड़ना चाहते हैं तो यह फीचर उपयोगी हो सकता है।
मौजूदा कैप्शन को हटाकर इसे अपने कैप्शन से बदलकर, नया विवरण एक अलग संदेश के रूप में भेजा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि प्राप्तकर्ताओं को पता है कि यह मूल संदेश से संबंधित नहीं है।
यह भी पढ़ें- Indian Railways की जानकारी के लिए इस ऐप को न करें इंस्टॉल, फोन में आ जाएगा Virus, IRCTC ने यूजर्स को किया अलर्ट