A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp में पुरानी चैट सर्च करना हो जाएगा आसान, जल्द आने वाला नया फिल्टर

WhatsApp में पुरानी चैट सर्च करना हो जाएगा आसान, जल्द आने वाला नया फिल्टर

इंस्टेंट मैसेजिंक के लिए वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी वॉट्सऐप यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक नया फिल्टर लेकर आ रहा है। इस फिल्टर की मदद से पुरानी चैट को आसानी से तलाश कर सकेंगे।

WhatsApp, WhatsApp Feature, Tech news, Tech news in Hindi, WhatsApp Upcoming Feature, Tech news- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप पर आने वाला है नया फीचर।

जब भी इंस्टेंट मैसेजिंग की बात होती है तो सबसे पहला ख्याल वॉट्सऐप का ही आता है। दुनिया भर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए वॉट्सऐप नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब वॉट्सऐप एक नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है जिससे आपको अपने चैट को ऑर्गनाइज करने में मदद मिलेगी। 

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और आने वाले फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दिया है। Wabetainfo  के मुताबिक WhatsApp Android 2.24.22.5 बीटा अपडेट से आने वाले फिल्टर चैट फीचर की जानकारी मिली है। 

चैट सेक्शन के लिए नया फिल्टर

WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को चैट लिस्ट से सीधे एक नई लिस्ट क्रिएट करने में मदद करेगा। लिस्ट क्रिएट होने के बाद वॉट्सऐप ऑटोमैटिकली एक फिल्टर तैयार कर लेगा। इसमें आपको सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट ही शो करेंगे। इस फिल्टर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी स्पेसिफिक चैट को आसानी से तलाश कर सकेंगे। 

वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल अभी टेस्टिंग मोड में है और इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 

आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए फीचर्स पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए अलग अलग चैट थीम का फीचर रोलआउट किया था। इससे पहले कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मेंशन नाम का फीचर पेश किया था। वॉट्सऐप के मेंशन फीचर में आप अपने स्टेटस में अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी व्यक्ति को मेंशन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp चैट का बदलने वाला है पूरा लुक, रोल आउट हुआ नया Chat themes फीचर