WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप इन दिनों अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में लगातार अपडेट और नए नए फीचर्स ऐड ऑन कर रहा है। हाल ही में व्हाट्सएप ने डिसअपीयरिंग फीचर में 15 ऑप्शन देने का ऐलान किया था और अब यूजर्स को बहुत जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है। अगर आपको व्हाट्सएप में छोटे अक्षरों की वजह से मैसेज पढ़ने में दिक्कत होती है तो अब आपकी यह परेशानी बहुत जल्द दूर होने वाली है। व्हाट्सएप ऐसा फीचर रोल आउट करने वाला है जिससे यूजर्स को बेहतर रीडेबिलिटी मिलेगी।
न्यू रीडेबिलिटी फीचर्स से अब यूजर्स को मैसेज बड़े साइज में दिखेगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबेटाइंफो की तरफ से दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप इन दिनों ऐसे फीचर में काम कर रहा है जिससे किसी भी मैसेज को पूरे स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। मैसेज का फॉन्ट साइज पहले की तुलना में काफी बड़ा होगा।
व्हाट्सएप के नए फीचर्स को लेकर वाबेटाइंफो की तरफ से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया जिसमें देखा जा सकता है कि मैसेज पूरे स्क्रीन पर है और मैसेज के ऊपर सेंडर का प्रोफाइल फोटो भी शो हो रहा है। इस फीचर की मदद से आप आसानी से नॉर्मल चैट और कम्यूनिटी चैट में अंतर कर पाएंगे। बता दें कि यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स को ही मिलेगा।
नॉर्मल यूजर्स को जल्द रोलआउट होगा
रिपोर्ट के मुताबिक अभी ये फीचर टेस्टिंग मोड पर है और अभी कुछ बीटा यूजर्स को ही रोलआउट किया गया है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ये सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप प्राइवेसी मेंटेन रखने के लिए एक और फीचर्स पर काम कर रहा है। यूजर्स अब किसी एक इंडिविजुअल चैट को भी लॉक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Jio के इन रिचार्ज प्लान्स में मिल रहा है हर दिन ढेर सारा डेटा, टेंशन फ्री होकर IPL के मैचों का लें मजा