अगर आप पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वॉट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द ही नया अपडेट मिलने वाला है। ऐप के लेटेस्ट अपडेट में इसके यूजर्स को कई सारे धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। वॉट्सऐप ने अपने नए अपटेड में कुछ ऐसे फीचर्स शामिल किए हैं जो 2025 में यूजर्स को एक नया चैटिंग एक्सपीरियंस देंगे।
वॉट्सऐप अपने यूजर्स को नए अपटेड में चैटिंग के दौरान मैसेज एनिमेशन्स को मैनेज करने की सुविधा देने वाला है। मतलब अब आप अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे कि आपको मैसेज में किस तरह का एनिमेशन चाहिए। इसमें आप अलग अलग पैटर्न सेट कर सकेंगे। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
WABetaInfo ने शेयर की डिटेल्स
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की डिटेल जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है। WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप के अपमिंग अपडेट को स्पॉट किया है। वेबसाइट के मुताबिक अपमकिंग अपडेट वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.1.10 में देखा गया है। WABetaInfo ने नए फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। यह अपडेट अभी बीटा यूजर्स के लिए पेश किया गया है लेकिन, जल्द ही इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।
नए अपडेट में यूजर्स चैट और ग्रुप में एनिमेशन्स को मैनेज कर पाएंगे। यह फीचर वॉट्सऐप ग्राहकों को यह सुविधा देगा कि वह किस मैसेज को एनिमेट करना चाहते हैं। इस फीचर में यूजर्स को तीन अलग अलग तरह के ऑप्शन मिलेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स को इमोजी, स्टिकर्स और जिफ फाइल को मैनेज करने का विकल्प मिलेगा। नए अपडेट से ग्राहकों को चैटिंग में पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। वॉट्सऐप का नया फीचर हाल ही में लॉन्च किए गए एनिमेटेड इमोजी को भी सपोर्ट करेगा।
WhatsApp में आया नया फीचर
आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है। इसमें फोटो और वीडियो के लिए अब एक नया इंटरफेस मिल सकता है। इस फीचर की जानकारी भी WABetaInfo की तरफ से ही शेयर की गई है। आने वाले समय में वॉट्सऐप यूजर्स बिना ड्राइंग एडिटर को ओपन किए ही अलग-अलग फोटो और वीडियो को कैप्शन के साथ सेंड कर सकेंगे। इस फीचर को कंपनी ने एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया है।
यह भी पढ़ें- Vi के 22 करोड़ यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब एनुअल प्लान्स में भी मिलेंगे सुपरहीरो बेनिफिट्स