A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp का भारत में बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन

WhatsApp का भारत में बड़ा एक्शन, 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन

WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। वॉट्सऐप ने एक महीने के अंदर करीब एक करोड़ यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।

WhatsApp ban, India account ban, WhatsApp policies, Scam prevention, Fraudulent activities- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वॉट्सऐप ने करोड़ों यूजर्स के अकाउंट्स किए बैन।

भारत समेत पूरी दुनिया में वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। करोड़ों की संख्या में इसके यूजर्स हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म ने भारत में एक बड़ा एक्शन लिया है। WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट्स बैन करने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वॉट्सऐप ने एक महीने के अंदर करीब एक करोड़ भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी की तरफ से ऐसा ऐसा कदम धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए वॉट्सऐप लगातार अपने नियमों को सख्त बना रहा है। कंपनी की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच करीब 99 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के  वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया गया। यह पहली बार है जब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की तरफ से इतनी बड़ी संख्या में अकाउंट को बैन किया गया है।

आटोमेटेड सिस्टम रखता है नजर

WHatsApp ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि बैन किए गए अकाउंट्स में से करीब 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का ऑटोमेटेड सिस्टम भी यूजर्स की एक्टिविटी को बारीकी से ट्रैक करता है। किसी भी तरह के संदिग्ध बर्ताव या फिर स्पैम मैसेजिंग होने पर यह तुरंत उस अकाउंट को बैन कर देता है। 

वॉट्सऐप के आटोमेटेड बैन्स के अलावा जनवरी महीने में करीब 9,474 शिकायतें दर्ज की गई थीं। इनमे से करीब 239 अकाउंट्स पर कर्रवाई करते हुए उन्हें बैन किया गया। बता दें कि वॉट्सऐप में हर एक कॉन्टैक्ट के खिलाफ शिकायत करने और रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि कोई यूजर्स आपको परेशान कर रहा है तो आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट करने का ऑप्शन आपको उस कॉन्टैक्ट के चैट बॉक्स की सेटिंग में मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp चैटिंग का बदलने वाला है एक्सपीरियंस, नए फीचर की मदद से खुद ही लिख जाएंगे मैसेज