ऐपल दुनिया की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाती है। टिम कुक इस कंपनी के सीईओ हैं। अक्सर लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि टिम कुक की सैलरी कितनी होगी और इसका उत्तर जानने के लिए लोग इंटरनेट पर जमकर सर्च करते हैं। शायद आपको नहीं पता होगा लेकिन कंपनी हर साल टिम कुक की सैलरी के आंकड़े जारी करती है। कंपनी ने इस बार भी उनकी सैलरी को लेकर आंकड़े जारी किए हैं और बताया कि कंपनी ने उन्हें 2023 में कितनी सैलरी दी।
आपको बता दें कि सीईओ टिम कुक ने बीते साल इतने पैसे कमाए कि आप इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हालांक 2023 की कमाई 2022 की तुलना में बेहद कम है। कंपनी की मानें तो टिम कुक ने 2023 में कुल 6.32 करोड़ डॉलर रुपये कमाए। अगर भारतीय रुपये में बात करें तो टिम कुक ने पिछल साल 523.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
2023 में टिम कुक की कमाई देखकर आप हैरान हो सकते हैं लेकिन, आपको बता दें कि 2022 में उन्हें इससे ज्यादा रुपये कमाए थे। 2022 में टिम कुक को कंपनी ने 9.94 करोड़ डॉलर रुपये कमाए थे।
2023 में टिम कुक ने की बंपर कमाई
आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से टिम कुक की कमाई को लेकर जो आंकड़े जारी किए गए उसमें बताया गया कि उन्होंने 2023 के लिए अपने कंपनसेशन को 2022 की तुलना में 40 प्रतिशत तक कम रखने का टार्गेट रखा था। हमने जो कमाई बताई वह उनकी सिर्फ सैलरी का भाग नहीं है। टिम कुक की अगर सिर्फ सैलरी की बात करें तो कंपनी उन्हें सैलरी के तौर 30 लाख डॉलर देती है।
2023 में उन्हें 46,970,283 डॉलर की कमाई स्टॉक अवॉर्ड के तौर पर हुई है। इसके अतिरिक्त उन्हें 10,713,450 डॉलर का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव और 2,526,112 डॉलर का एडिशनल कंपनसेशन के तौर पर मिले हैं। 2022 की तुलना मे 2023 में उनकी सैलरी में करीब 36 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। ऐपल ने बताया कि इस साल टिम कुक का ऐनुअल कंपनसेशन कुल 63,209,845 डॉलर रहा है।
यह भी पढ़ें- राउटर की गलत पोजीशन से भी स्लो हो जाती है WiFi की स्पीड, इस तरह से रखकर करें इस्तेमाल