A
Hindi News टेक न्यूज़ Airtel का ये डिवाइस देगा इंटरनेट की सुपरफास्ट स्पीड, पॉकेट में रखकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Airtel का ये डिवाइस देगा इंटरनेट की सुपरफास्ट स्पीड, पॉकेट में रखकर भी कर सकते हैं इस्तेमाल

Airtel WiFi Hotspot इसलिए भी बेहतरीन डिवाइस है क्योंकि इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे पॉकेट में भी आसानी से रख सकते हैं। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स है तो इसमें आपको कॉलिंग का भी फीचर मिल जाता है।

airtel wifi connection, airtel new connection, airtel internet connection, airtel data, airtel best - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो एयरटेल ने देश के तीन हजार से अधिक शहरों और गांवों में अपने 5G सर्विस को लाइव कर दिया है।

Airtel wifi Connection: अगर आप एयरटेल के यूजर हैं तो आपको एक कमाल की बात बताने जा रहे हैं। एयरटेल (Airtel News) देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और यह अपने यूजर्स का बेहद ध्यान रखती है। आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे डिवाइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिस मदद से आप कहीं भी इंटरनेट (Airtel internet) का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं तो भी यह डिवाइस आपको तेज रफ्तार वाली इंटनेट स्पीड दे देगा। जी हां हम एयर टेल के WiFi Hotspot की बात कर रहे हैं। अगर आपका बाहर आना जाना ज्यादा होता है और इंटरनेट चलाने में आपको दिक्कत होती है तो यह डिवाइस आपकी मदद कर सकती है। 

Airtel WiFi Hotspot  इसलिए भी बेहतरीन डिवाइस है क्योंकि इसका साइज इतना छोटा है कि आप इसे पॉकेट में भी आसानी से रख सकते हैं। अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर्स है तो इसमें आपको कॉलिंग का भी फीचर मिल जाता है। Airtel WiFi Hotspot से आपको 150 Mbps तक की स्पीड मिल जाती है जबकि इसमें अपलोडिंग स्पीड 50 Mbps की मिलेगी। 

एक बार फुल चार्ज करने पर मिलेगा 6 घंटे का बैकअप

अगर आप ऑफिस के काम से ट्रेवल ज्यादा करते हैं तो ऐसे में यह डिवाइस आसानी से बिना रुके आपको इंटरनेट प्रवाइड कराती रहेगी और कनेक्टिविटी भी बेहतरीन मिलेगी। इसमें आपको 23000 mAh की बैटरी भी मिलती है जिससे आप घंटो तक इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इससे 6 घंटे तक आराम से चला सकते हैं। 

Airtel WiFi Hotspot में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन मिल जाते हैं। आप इसके साथ एक समय पर कुल 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप की तुलना में स्मार्टफोन में Airtel WiFi Hotspot से इंटरनेट की स्पीड अच्छी मिलती है। 

यह भी पढ़ें- Jio Air Fiber से बदल जाएगी इंटरनेट की दुनिया, MB नहीं GB में मिलेगी स्पीड, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स