A
Hindi News टेक न्यूज़ चोरी किए गए iPhone कहां जाते हैं, कैसे किया जाता है इनको अनलॉक और इस्तेमाल? समझ लें पूरा गणित

चोरी किए गए iPhone कहां जाते हैं, कैसे किया जाता है इनको अनलॉक और इस्तेमाल? समझ लें पूरा गणित

आईफोन्स अपनी सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। सिक्योर होने की वजह से ही अधिकांश लोग इन्हें खरीदते हैं। इन्हें सिर्फ वही व्यक्ति अनलॉक कर सकता है जिसका फोन होता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह हो जाता है कि आखिर चोरी किए गए आईफोन्स का क्या होता है और इन्हें कैसे अनलॉक किया जाता है?

iPhone, CHINA, tech news in Hindi, stolen iphone, shenzhen- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो अधिकांश लोग डेटा को सिक्योर रखने के लिए ही आईफोन्स खरीदते हैं।

स्मार्टफोन चोरी की खबरें आए दिन आती रहती है। ऐसी घटनाएं हमारे आस-पास भी अक्सर होती रहती है। हालांकि जब आईफोन चोरी होते हैं तो एक सवाल सबसे बड़ा होता कि जब आईफोन्स की सिक्योरिटी इतनी टाइट होती है तो फिर चोरी के बाद ये कहां जाते हैं। एपल आईफोन्स अपने हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं और अधिकांश लोग इसीलिए इन्हें खरीदते हैं। ये इतने सिक्योर होते हैं कि अगर कोई इन्हें चुरा भी ले तो आसानी से इन्हें खोल नहीं सकता। 

इतना ही नहीं चोर भी इन्हें इतनी आसानी से बेचते नहीं क्योंकि इन्हें तुरंत ट्रैक किया जा सकता है। ऐसे में आखिर इन चोरी किए गए आईफोन्स का क्या होता है? अगर कोई इन्हें खोल नहीं सकता तो फिर इनका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इन चोरी के आईफोन्स का क्या होता है।

चोर बाजार में जाते हैं आईफोन्स

आपको बता दें कि चोरी किए गए आईफोन्स को बेहद कम इस्तेमाल किया जाता है। चोर, चोरी के आईफोन्स को अक्सर चोर बाजार में बेच देते हैं। लेकिन ये इन्हें किसी आम बाजार में नहीं बेचते। चोर आईफोन्स को ऐसे बाजार में बेचते हैं जो यहां के लोगों की पहुंच से काफी दूर होता है। हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं थी जिसमें दुनिया के सबसे बड़े चोर बाजार का कनेक्शन चोरी किए गए आईफोन्स के साथ सामने आया था। 

चीन में सबसे बड़ा चोर बाजार

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा चोर बाजार चीन के शेनझेन शरह में मौजूद है। चीन के शेनझेन शहर को पूर दुनिया का चोर बाजार का नेटवर्क माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां पर चोरी किए गए फोन्स और उनके पार्ट्स का धड़ल्ले से कारोबार चलता है। 

चीन के शेनझेन का युआनवांग डिजिटल मॉल और लुओहू कमर्शियल सिटी ऐसी जगहें हैं जो दुनिया के सबसे बड़े चोर बाजार में गिनी जाती हैं। यहां पर ऐसे ऐसे लोग मिल जाते हैं जो टेक्स एक्सपर्ट होते हैं। यहां पर कठिन से कठिन पॉसवर्ड वाले स्मार्टफोन को भी आसान से अनलॉक कर दिय जाता है। लेकिन आईफोन इतने सिक्योर होते हैं कि इन्हें अनलॉक नहीं किया जा सकता। 

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

फोन खुलते ही ट्रैक न हो जाए इसलिए इन चोर बाजार में आईफोन्स के पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच दिया जाता है। आपको बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ऑफिस ने इस साल जनवरी महीने में एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि चीन नकली और चोरी किए गए सामान का सबसे बड़ा कारोबारी है। चोरी किए गए आईफोन्स अक्सर समुद्र के रास्ते चीन के शेनझन पहुंचाए जाते हैं। इस काम को इतने खूफिया तरीके से किया जाता है कि इन्हें ट्रैक भी नहीं किया जा सकता। 

यह भी पढ़ें- Amazon Sale: iPhone 15 256GB की फिर से गिरी कीमत, सस्ते प्राइस में खरीदने का शानदार मौका