A
Hindi News टेक न्यूज़ Tips to use chatGPT in Smartphone: स्मार्टफोन में करना चाहते हैं ChatGpt यूज, जानें 3 सबसे आसान प्रोसेस

Tips to use chatGPT in Smartphone: स्मार्टफोन में करना चाहते हैं ChatGpt यूज, जानें 3 सबसे आसान प्रोसेस

Open AI द्वारा जारी ChatGpt का इस्तेमाल आप स्मार्टफोन में भी कर सकते हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त। इसके लिए गूगल क्रोम एक्सटेंशन, बिंग सर्च इंजन डाउनलोड करें। क्या आप भी भी स्मार्टफोन में फ्री में ChatGpt यूज करने चाहते हैं? इसके लिए अपनाएं ये 3 टिप्स और ट्रिक्स।

Use ChatGPT free in smartphone - India TV Hindi Image Source : CANVA स्मार्टफोन में फ्री में करें चैट जीपीटी इस्तेमाल

Tips to use chat GPT in Smartphone: Open AI कंपनी की तरफ से AI Chatbots की लॉन्चिंग करने के बाद से ही लोग ChatGPT को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोगों को इसकी वजह से नौकरी खोने का डर सता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो इन एआई टूल्स के जरिए काम को आसान बना रहे हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप में ChatGPT इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए पेड पर अनपेड दोनों वर्जन ही उपलब्ध है। क्या आप भी इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं? स्मार्टफोन में ChatGPT यूज करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्स और ट्रिक्स।

Microsoft Edge से ChatGPT इस्तेमाल करें

1. स्मार्टफोन में फ्री में ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट का Microsoft Edge ब्राउजर डाउनलोड करें।
2. इसके बाद सर्च इंजन में Microsoft Bing सर्च करें। 
3. अब सर्च बटन के पास Bing आइकन पर क्लिक कर दें।
4. यहां आपको Bing App देखने को मिलेंगे। इसके साइड में open and join पर क्लिक करें।
5. इसके बाद ईमेल आईडी पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें।
6. अब ईमेल से ओटीपी कॉपी कर Bing ऐप में डालने के बाद ChatGPT Chatbaot इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Chrome में ChatGPT इस्तेमाल करें

1. आप Google Chrome ब्राउजर में भी फ्री में ChatGPT इस्तेमाल कर सकते हैं। 
2. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Chrome ब्राउजर डाउनलोड करें।
3. अब ऐप को ओपन करें। यहां गूगल सर्च में Chrome ChatGPT एक्सटेंशन टाइप करें। 
4. इसके बाद आपको एक ChatGPT Chrome एक्सटेंशन देखने को मिलेंगे।
5. इसे स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें। इसके बाद Open AI वेबसाइट पर ईमेल आईडी पासवर्ड डाल कर रजिस्टर करें।
6. अब आपको Chrome ब्राउजर में गूगल सर्च के अलावा ChatGPT भी देखने को मिलेंगे।

You Search Engine में ChatGPT इस्तेमाल करें

आप केवल Microsoft Edge और Google Chrome ब्राउजर ही नहीं बल्कि You Search Engine में भी फ्री में ChatGPT इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल ये गूगल क्रोम ब्राउजर की तरह ही एक सर्च इंजन है, लेकिन इसमें ChatGPT की तरह कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसे आप स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।