A
Hindi News टेक न्यूज़ Vi यूजर्स की मौज, 75 शहरों में सस्ते प्लान्स के साथ इस महीने लॉन्च होगी 5G सर्विस, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

Vi यूजर्स की मौज, 75 शहरों में सस्ते प्लान्स के साथ इस महीने लॉन्च होगी 5G सर्विस, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन

अगर आप वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। वीआई को करोड़ों ग्राहकों को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी देश के 75 शहरों में जल्द ही 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है।

5G Connectivity, Vodafone Idea, Jio, Airtel, Vodafone Idea price war, Vodafone Idea 5G plans, - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वोडाफोन आइडिया जल्द लॉन्च कर सकता है 5G सर्विस।

अगर आप मोबाइल फोन में वीआई यानी वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। वीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। दरअसल वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही 5G सर्विस को लॉन्च करने जा रहा है। वीआई शुरुआती चरण में देश 75 शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह है कि 5G सर्विस के साथ ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स भी मिलने वाले हैं। 

अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल करते हैं तो स्लो नेटवर्क कनेक्टिवि की सी समस्या का सामना कर रहे थे तो अब आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। वोडाफोन आइडिया देश के 17 सर्कल के 75 शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। कंपनी ने 5G सर्विस की लॉन्च रणनीति में उन शहरों को सबसे पहले सेलेक्ट किया है जहां पर डेटा की खपत सबसे ज्यादा है। 

कंपनी बढ़ा सकती है प्रमोशनल खर्च

वोडाफोन आइडिया अपनी तरफ ग्राहकों को खींचने के लिए प्रमोशनल खर्च भी बढ़ा सकती है। आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने 2023-24 वित्तीय वर्ष में डीलर कमीशन पर अपनी सेल का करीब 8.4 प्रतिशत हिस्सा खर्च किया था। वहीं अगर बात की जाए जियो और एयरटेल की तो उन्होंने सेल का सिर्फ 3 और 4 प्रतिशत हिस्सा ही प्रमोशनल खर्च पर लगाया। 

सस्ते होंगे एंट्री लेवल 5G प्लान्स

आपको बता दें कि कुछ समय पहले वीआई के सीईओ अक्षय मुंदरा ने इस बात के संकेत दिए थे कि वीआई के 5G प्लान्स दूसरी कंपनियों की तुलना में सस्ते और किफायती रहेंगे। अब इस पर अंतिम फैसला 5G लॉन्चिंग डेट के समय ही लिया जाएगा। वीआई अपने 5G प्लान्स से जियो और एयरटेल को टार्गेट कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो 5G लॉन्च के बाद वीआई के 5G प्लान्स एंट्री लेवल पर दूसरी कंपनियों की तुलना में 15% तक सस्ते हो सकते हैं। वीआई के अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि हम 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम ग्राहकों को बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस देने के साथ सस्ते प्लान्स की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- 15 जनवरी से BSNL बंद करने जा रही है यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर