A
Hindi News टेक न्यूज़ Vi को यूजर्स खोने से 'फर्क नहीं पड़ता'! एक झटके में दो सस्ते प्लान्स के बेनिफिट्स कर दिए कम

Vi को यूजर्स खोने से 'फर्क नहीं पड़ता'! एक झटके में दो सस्ते प्लान्स के बेनिफिट्स कर दिए कम

टेलिकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। वीआई ने अपने दो सस्ते प्लान्स में मिलने वाले फायदों में बड़ी कटौती की है। Vi ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब उसे लगातार ग्राहकों को नुकसान हो रहा है।

Vodafone Idea, prepaid plan validity, 289 and 749rs pack, Vodafone Idea Prepaid Plan- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वोडाफोन आइडिया ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा झटका।

वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो और एयरटेल के साथ वीआई ने भी जुलाई के महीने में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की थी। जब से निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं तब से उन्हें लगातार यूजर्स का नुकसान हो रहा है। जुलाई से अब तक लाखों यूजर्स सस्ते प्लान्स के लिए बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि ग्राहकों के नुकसान से वीआई को किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ता है। 

दरअसल वोडाफोन आइडिया ने एक बार फिर से अपने करोड़ों सिम यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है। कंपनी ने दो रिचार्ज प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स में बड़ी कटौती की है। कंपनी की तरफ से यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब उसे पिछले कई महीनों से लगातार ग्राहकों का नुकसान हो रहा है। वीआई के नए फैसले से सिम यूजर्स को बड़ा नुकसान होने वाला है। आइए आपको वोडाफोन आइडिया के जिन दो प्लान्स में बदलाव हुआ है उनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Vi ने 289 रुपये के प्लान में किया बदलाव

अगर आप वोडाफोन आइडिया का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको 289 रुपये के प्लान में कम बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। वीआई ने इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाली वैलिडिटी में कमी कर दी है। कंपनी अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में पहले 48 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही थी। इसके साथ ही आपको इसमें सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, डेटा और डेली 100 एसएमएस दिए जाते हैं। हालांकि अब ग्राहकों को इस 289 रुपये के रिचार्ज प्लान में सिर्फ 40 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। 

479 रुपये के प्लान में भी किया बदलाव

वीआई के 479 रुपये का प्लान एक लंबी वैलडिटी वाला प्लान है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही थी। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर की जाती है। वीआई ने इसकी वैलिडिटी में 8 दिन की कटौती कर दी है। अब आपको इसमें सिर्फ 48 दिन वैलिडिटी ही मिलेगी। वीआई ने वैलिडिटी के साथ साथ डेटा बेनिफिट्स में भी कटौती कर दी है। इस रिचार्ज प्लान में पहले ग्राहकों को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता था लेकिन अब डेली सिर्फ 1GB डेटा ही मिलेगा। इसके अलावा पैक में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio Sim के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज, 1000 रुपये से कम में मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी