A
Hindi News टेक न्यूज़ 32MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y300 Plus इंडिया में लॉन्च, 16GB रैम की ताकत से मिलेगी धांसू स्पीड

32MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo Y300 Plus इंडिया में लॉन्च, 16GB रैम की ताकत से मिलेगी धांसू स्पीड

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश कर दिया है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पास एक नया ऑप्शन मौजूद है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y300 Plus है। इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Vivo Y300 Plus, Vivo Y300 Plus Launch, Vivo Y300 Plus India Launch, Tech news, Tech news in Hindi- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वीवो ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Vivo Y300 Plus है। वीवो ने इस स्मार्टफोन को डायरेक्ट ऑफलाइन मार्केट में उतारा है। लॉन्च के साथ ही वीवो ने इसे 10 अक्टूबर से ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं। 

अगर आप सेल्फी लवर्स हैं तो आपको वीवो का Vivo Y300 Plus खूब पसंद आने वाला है। सेल्फी प्रेमियो के लिए वीवो ने इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया है। अगर आप मिडरेंज यानी 25 हजार के सेगमेंट में बढ़िया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

Vivo Y300 Plus के वेरिएंट और कीमत 

कंपनी ने Vivo Y300 Plus भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 23,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने इसे सिल्क ब्लैक और सिल्क ग्रीन कलर के साथ मार्केट में उतारा है। आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर्स और मोबाइल शॉप से डायरेक्ट खरीद सकते हैं। 

Vivo Y300 Plus के कैमरा फीचर्स

Vivo Y300 Plus में वीवो ने दमदार कैमरा फीचर्स दिए हैं। फ्रंट और बैक दोनों ही साइड में शानदार कैमरा सेंसर मिलते हैं। इसके रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो कि एक पोट्रेट सेंसर है। इसमें 1.79 अपर्चर के साथ आता है इसलिए लो लाइट कंडीशन में इससे शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y300 Plus में 32 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे में आपको 2.45 अपर्चर मिलता है। इसलिए अगर आप सेल्फी क्लिक करते हैं तो इससे आपको शानदार फोटोज मिलने वाली हैं। 

Vivo Y300 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Vivo Y300 Plus में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। 
  2. इसमें 2400 x 1080 रेजोल्यूशन का डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। 
  4. Vivo Y300 Plus में पॉवरफुल क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। 
  5. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इसमें आपको 8GB तक की वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन मिलता है। 
  7. Vivo Y300 Plus में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसमें 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 5G के नए फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें कब तक होगा लॉन्च