A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo Y300 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में मारेगा एंट्री

Vivo Y300 5G की लॉन्चिंग कंफर्म, इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में मारेगा एंट्री

Vivo Y300 5G को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट सोशल मीडिया हैंडल से कंफर्म कर दिया है। साथ ही, फोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रो पेज भी लाइव कर दिया है।

Vivo Y300 5G- India TV Hindi Image Source : VIVO INDIA Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। वीवो के इस मिड बजट स्मार्टफोन को अगले सप्ताह 21 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। साथ ही, फोन का डिजाइन भी रिवील कर दिया है। वीवो के इस फोन के फीचर्स भी कुछ दिन पहले लीक हुए हैं, जिनमें फोन की परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा आदि की डिटेल सामने आई है। इसके अलावा कंपनी ने फोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रो पेज भी लाइव कर दिया है।

वीवो इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, Vivo Y300 5G को 21 नवंबर दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और सिल्वर में आएगा। फोन के टीजर के मुताबिक, इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का कैमरा सेंसर Vivo V40 Lite की तरह ही अरेंज किए गए हैं। इस फोन को हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे Vivo Y300 के नाम से रीब्रांड किया जा रहा है। हालांकि, फोन के फीचर्स में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Vivo V40 Lite के फीचर्स

इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V40 Lite 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। वीवो के इस मिड बजट स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें LPDDR4X रैम और UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

वीवो के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा यह फोन 8MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। यह Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - Elon Musk को भारी नुकसान, Trump की जीत के बाद X छोड़ इस सोशल मीडिया पर पहुंचे लाखों यूजर्स