A
Hindi News टेक न्यूज़ लॉन्च के दो महीने बाद ही सस्ता हुआ Vivo Y28s 5G, जानें कितना गिर गया दाम

लॉन्च के दो महीने बाद ही सस्ता हुआ Vivo Y28s 5G, जानें कितना गिर गया दाम

Vivo Y28s 5G की कीमत में पहली बार कटौती की गई है। वीवो का यह सस्ता फोन दो महीने पहले ही भारत में लॉन्च हुआ था। फोन में 8GB रैम, 128GB समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y28s 5G- India TV Hindi Image Source : VIVO INDIA Vivo Y28s 5G

Vivo ने इस साल जुलाई में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Y28s 5G की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन को Vivo Y28e 5G के साथ उतारा गया था। हालांकि, कंपनी ने Y28e की कीमत कम नहीं की है। वीवो का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

नई कीमत

Vivo Y28s 5G की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये की कटौती कर दी है। अब यह फोन 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत अब क्रमशः 14,999 और 16,499 रुपये हो गई है। इन्हें क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वीवो का यह सस्ता फोन विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में आता है। इसे कंपनी के आधिकारिक स्टोर के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

Vivo Y28s 5G के फीचर्स

  1. Vivo Y28s 5G में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  2. वीवो के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 का सपोर्ट मिलता है।
  3. Vivo का यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, GPS और Wi-Fi जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  4. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  5. वीवो का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन और 0.08MP का दूसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें - Samsung के कई पुराने फोन में अपडेट के बाद आई खराबी, लाखों यूजर्स परेशान

Latest Tech News