A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo X90 सीरीज की सेल आज से शुरू, DSLR को मात देता है इसका कैमरा, जानें इसके धांसू फीचर्स

Vivo X90 सीरीज की सेल आज से शुरू, DSLR को मात देता है इसका कैमरा, जानें इसके धांसू फीचर्स

Vivo की नई X90 सिरीज के दोनो स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और कंपनी के सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपबलब्ध हैं। यह स्मार्टपोन वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है।

Vivo X90, Vivo X90 series, Smartphone, gadgets, smartphone, Vivo X90 features, Vivo x90, vivo x90- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Vivo x90 series first sale Today:  स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने हाल ही अपनी प्रीमियम Vivo X सिरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस सिरीज में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X90 और Vivo X90 Pro को पेश किया था। कंपनी ने अब इसे अब सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। अगर आप इन प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो अब इनकी बुकिंग कर सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक हैं, इसके साथ ही इसमें दमदार प्रोसेसर भी दिया गया है।

Vivo की नई X90 सिरीज के दोनो स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और कंपनी के सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपबलब्ध हैं। यह स्मार्टपोन वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। 

Vivo X90 सिरीज की ये है कीमत

इस सिरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें Vivo X90 और Vivo X90 Pro शामिल हैं। Vivo X90 में दो वेरिएंट आते हैं।  Vivo X90 के 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज की कीमत 59,999 रुपये हैं जबकि 12 GB RAM  + 256 GB स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपये हैं।

Vivo X90 Pro सिर्फ एक वेरिएंट में आता है जिसमें 12 GB RAM + 256 GB की स्टोरेज दी गई है। इस वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको कई तरह के बैंक डिस्काउंट ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Vivo X90 Pro के फीचर्स

  1. Vivo X सिरीज में X90 Pro टॉप मॉडल है। इसमें यूजर्स को 6.78 इंच की एमोलेड 3D डिस्प्ले मिलती है। 
  2. स्मूथनेस के लिए डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 
  3. X90 Pro में मीडिया टेक का ऑक्टाकोर डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। 
  4. X90 Pro में 12 GB की रैम और 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 1.7 का अपर्चर दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
  7. इसमें 4870 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसमें 120 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Flipkart की इस डील ने उड़ाई सबकी नींद, 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा है Samsung Galaxy Z Flip 3