A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo X100 Series जबरदस्त कैमरा, 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo X100 Series जबरदस्त कैमरा, 16GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo ने अपनी X100 फ्लैगशिप सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। वीवो की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल नवंबर में चीनी बाजार में उतारा गया था। यह स्मार्टफोन सीरीज 16GB RAM और दमदार कैमरा फीचर्स के साथ पेश हुई है।

Vivo X100 Series, Vivo X100- India TV Hindi Image Source : VIVO INDIA Vivo X100 सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है।

Vivo ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन X100 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो ने इस सीरीज को घरेलू मार्केट यानी चीन में पिछले साल 14 नवंबर 2023 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 Pro लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन देखने में एक जैस हैं और लगभग एक जैसे ही फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, बेस वेरिएंट और प्रो मॉडल के कुछ हार्डवेयर फीचर्स में आपको बदलाव देखने को मिलेंगे। वीवो ने पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X90 Series और आज लॉन्च हुई इस फ्लैगशिप सीरीज के डिजाइन में बदलाव नहीं किया है।

Vivo X100 Series के फीचर्स

  • Vivo X100 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है और इसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन के डिस्प्ले में PWM डिमिंग और HDR10+ जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इन दोनों फोन का डिस्प्ले 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
  • ये दोनों फोन कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते है।
  • Vivo X100 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 1 इंच सेंसर वाला 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा मिलता है। फोन में 100x जूम का सपोर्ट दिया गया है।

  • Vivo X100 में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 64MP का टेलीफोटो और 50MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 32MP कैमरा मिलता है।
  • वीवो की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज डेडिकेटेड इमेज चिप के साथ आती है। इसके बेस मॉडल में V2 इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इसका प्रो मॉडल V3 चिप के साथ आता है।
  • Vivo X100 में 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। वहीं, Vivo X100 Pro में 5,400mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  • इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करते हैं। इसके अलावा ये वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर के साथ आते हैं।

Image Source : VivoVivo ने अपनी फ्लैगशिप X100 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है।

Vivo X100 सीरीज की कीमत

  • Vivo X100 Pro एक ही स्टोरेज वेरिएंट 16GB RAM + 512GB में आता है। फोन की कीमत 89,999 रुपये है। इसे एक ही कलर ऑप्शन Asteroid Black में लॉन्च किया गया है।
  • Vivo X100 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 69,999 रुपये में आता है। यह दो कलर ऑप्शन्स- Stargaze Blue और Asteroid Black में आता है।
  • इन दोनों स्मार्टफोन को ICICI बैंक और SBI कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। यह ऑफर ऑफलाइन यानी रिटेल स्टोर से फोन खरीदने पर मिलेगा। वहीं, इस फोन को HDFC और SBI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत या 8,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 6,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ Tecno Pop 8, मिलते हैं iPhone जैसे फीचर्स