A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo ने भारत में लॉन्च किया 50MP के चार कैमरे वाला फोन, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Vivo ने भारत में लॉन्च किया 50MP के चार कैमरे वाला फोन, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स

Vivo V40, V40 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। वीवो के ये दोनों फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo V30 और Vivo V30 Pro को रिप्लेस करेंगे। फोन के फीचर्स से लेकर डिजाइन को अपग्रेड किया गया है।

Vivo V40, V40 Pro 5G Launched in India- India TV Hindi Image Source : FILE Vivo V40, V40 Pro 5G Launched in India

Vivo ने भारत में V सीरीज के एक और फोन को भारत में लॉन्च किया है। वीवो की यह सीरीज साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Vivo V30 सीरीज को रिप्लेस करेगी। वीवो की नई सीरीज में भी कंपनी ने 50MP के सभी कैमरे दिए हैं। इसके अलावा यह सीरीज दमदार बैटरी और प्रोसेसर के साथ आती है। Vivo V40 और Vivo V40 Pro का डिजाइन लगभग एक जैसा है। हालांकि, दोनों फोन के हार्डवेयर फीचर में थोड़ा बहुत अंतर आपको देखने को मिलेगा।

Vivo V40 सीरीज की कीमत

Vivo V40 को तीन स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 36,999 रुपये और 41,999 रुपये है। इस फोन को गंगेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Vivo V40 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 55,999 रुपये में आता है। इस फोन को गंगेज ब्लू और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वीवो के इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी सेल 19 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इन दोनों फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।

Vivo V40 सीरीज के फीचर्स

Vivo V40 और Vivo V40 Pro में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वीवो ने इस सीरीज के दोनों फोन में 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। साथ ही, फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। वीवो के इन दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इस सीरीज के प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है, जबकि इसके स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। ये दोनों फोन 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। वीवो की इस सीरीज में 5,500mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। वीवो के ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करते हैं।

Vivo V40 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में 50MP का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा।

Vivo V40 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 50MP का टेलीफोटो प्रोट्रेट कैमरा दिया गया है। इसमें भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Airtel का लंबी वैलिडिटी वाला सबसे तगड़ा प्लान, 365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव