A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 14 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, फ्लिपकार्ट-अमेजन के बाद यहां आया धांसू ऑफर

iPhone 14 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, फ्लिपकार्ट-अमेजन के बाद यहां आया धांसू ऑफर

iPhone 14 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत एक बार फिर से भारी कटौती हुई है। इस समय आप इस प्रीमियम फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब विजय सेल्स भी इसके अलग-अलग वेरिएंट पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।

iPhone 14, iPhone 14 Price, iPhone 14 price cut, iPhone 14 massive price cut, iPhone 14 specs, Vijay- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो iPhone 14 के दाम में आई बड़ी गिरावट।

iPhone 14 के दाम में एक बार फिर से भारी कटौती हुई है। अगर आप आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। एप्पल के इस धांसू फोन की कीमत एक बार फिर से धड़ाम हो चुकी है जिसके बाद आप इसे बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि यह खास ऑफर Flipkart और Amazon दे रहा है तो गलत हैं। अब एक नई जगह पर आईफोन 14 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

दरअसल फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अब Vijay Sales ने भी iphone 14 के दाम घटा दिए हैं। अब आप iPhone 14 256GB वेरिएट को विजय सेल्स से तगड़े फ्लैट डिस्काउंट और दूसरे धांसू ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 

कंपनी ने घटाई iPhone 14 की कीमत

आपको बता दें कि विजय सेल्स में iPhone 14 का 256GB वेरिएंट इस समय 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि अब कंपनी ने इसके दाम में 17% की बड़ी कटौती कर दी है। विजय सेल्स के इस ऑफर्स के साथ आप इस प्रीमियम फोन को सिर्फ 66,500 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी के ऑफर में आप सीधे-सीधे 13,400 रुपये की बचत कर पाएंगे। 

vijay Sales ग्राहकों को ICICI Bank, SBI Bank और Kotal Mahindra Bank पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है। इसके अलावा अलग आप इन्हीं बैंक कार्ड के जरिए iPhone 14 को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को IDFC Bank, Yes Bank और HDFC bank पर 5% का डिस्काउंट दे रही है।

iPhone 14 के दमदार फीचर्स

  1. iPhone 14 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसमे एप्पल ने सुपर रेटिना पैनल दिया है। डिस्प्ले में 2532x1170 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
  2. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर रन करता है आप इसे iOS 18 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  3. पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें कंपनी ने IP68 की रेटिंग दी है। 
  4. परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इसमें A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
  5. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें आपको रियर में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  7. iPhone 14 में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 

यह भी पढ़ें- Train का टिकट गलत डेट में बुक हो जाए तो आसानी से बदल सकते हैं डेट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो