A
Hindi News टेक न्यूज़ Unlimited Calling के बाद आया Unlimited 4G Data का ऑफर, इस कंपनी ने कर दिया कमाल

Unlimited Calling के बाद आया Unlimited 4G Data का ऑफर, इस कंपनी ने कर दिया कमाल

जियो और एयरटेल अपने ज्यादातर प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं। अब देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी यानी Vi ने भी धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है। वीआई अब अपने यूजर्स को Unlimited 4G डेटा ऑफर कर रही है।

Vi 4G Plan, Vi New Offer, Vi Unlimited 4G Data, Vodafone Idea Limited, Vodafone Idea, Vodafone Idea - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने पेश किया धांसू ऑफर।

अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान्स से तंग आ चुके हैं तो अब आपको अधिक पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। दरअसल जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया की तरफ से ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया गया है। 

दरअसल जहां Jio और Airtel अपने ग्राहकों को अधिकांश रिचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं वहीं अब वीआई ने भी ग्राहकों को खुश कर दिया है। Vi अपने करोड़ों यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा दे रहा है। ऐसे में अब आपको सस्ते प्लान्स में भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल पाएगी। 

करोड़ों यूजर्स को मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

वोडाफोन आइडिया ने अपने कई सारे प्लान्स को FUP यानी फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट से पूरी तरह से फ्री रखा है। कंपनी की तरफ से ऐसे प्लान्स का उल्लेख वेबसाइट और ऐप पर भी किया गया है। ऐसे कई प्लान्स ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करते हैं। फिलहाल अभी यह प्लान्स देश के कुछ सेलेक्टेड सर्कल पर ही उपलब्ध हैं। माना जा रहा है कंपनी अभी इनकी टेस्टिंग कर रही है और बाद में सभी सर्कल के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। 

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश समेत कुछ सर्कल्स में अनलिमिटेड 4G डेटा ऑपर कर रहा है। इन प्लान्स को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर भी लिस्ट किया है। वीआई अपने इस कदम से सीधे तौर पर जीयो और एयरटेल को टक्कर देते हुए दिख रहा है। 

अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए आपको 365 रुपये, 379 रुपये, 407 रुपये, 449 रुपये, 408 रुपये, 469 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसके अलावा जिन प्लान्स में अनलिमिटेड 4G डेटा मिल रहा है उनमें 649 रुपये, 979 रुपये, 994 रुपये, 996 रुपये, 997 रुपये, 998 रुपये और 1198 रुपये वाले किफायती प्लान्स शामिल हैं। 

वीआई के सस्ते प्लान के फायदे

Vi के अगर 365 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें आपको 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सर्विस भी मिलती है। कॉलिंग के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं। अब आपको इस प्लान में हाई स्पीड कनेक्टिविटी के साथ अनलिमिटेड 4G डेटा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Flipkart Sale: 7000 रुपये में Smart TV खरीदने का शानदार मौका, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर