A
Hindi News टेक न्यूज़ Vivo T3 Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, इसके फीचर्स महंगे स्मार्टफोन्स की करेंगे छुट्टी

Vivo T3 Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, इसके फीचर्स महंगे स्मार्टफोन्स की करेंगे छुट्टी

वीवो भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra होगा। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया गया है। इस फोन में ग्राहकों को 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ दमदार कैमरा सेटअप मिलने वाला है।

Vivo T3 Ultra 5G India launch Date, 24GB RAM, key specs, 5000mAh Battery, 50MP camera, features- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वीवो के इस फोन में मिलेंगे दमदार फीचर्स।

वीवो फैंस और नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज है। वीवो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का अपकमिंग फोन Vivo T3 Ultra होगा। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे टीज किया था। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसे टीज किया था लेकिन, अब इसकी लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है। लॉन्च डेट आने के साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि इसे ग्राहक किस प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे। 

आपको बता दें कि वीवो ने Vivo T3 Ultra की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन बाजार में 9 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। अगर आप भी इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। 

बाजार में आएगा सबसे पतला स्मार्टफोन

वीवो की तरफ से इसे फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। कंपनी की तरफ से इसकी प्राइसिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लीक्स की मानें तो यह फोन बाजार में मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में हो सकता है वीवो के मुताबिक यह स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें आपको सिर्फ 0.785 सेमी की थिकनेस मिलने वाली है। 

Vivo T3 Ultra के संभावित फीचर्स

  1. Vivo T3 Ultra में 6.78 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें कंपनी एमोलेड पैनल दे सकती है। 
  2. इसके डिस्प्ले में आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  3. Vivo T3 Ultra को कंपनी MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट दिया जा सकता है। 
  4. Vivo T3 Ultra में आपको 24GB रैम का सपोर्ट मिलेगा जिसमें आपको 12GB रैम स्टैंडर्ड और 12GB रैम वर्चुअल मिलेगी। 
  5. लीक्स की मानें तो इसमें आपको बेस वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। 
  6. Vivo T3 Ultra में फोटोग्राफी के लिए 50MP में का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। 
  7. Vivo T3 Ultra का सेल्फी कैमरा काफी दमदार होने वाला है। इसमें आपको AI फीचर्स के साथ 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। 
  8. वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 5500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 14 128GB के दाम में बंपर गिरावट, आईफोन लवर्स की हुई मौज