A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगी iPhone वाली फीलिंग, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगी iPhone वाली फीलिंग, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

सैमसंग की तरफ से Samsung Galaxy S24 सीरीज को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अपकमिंग सीरीज को प्रीमियम लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में यूजर्स को 1TB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

Samsung, Samsung Upcoming Smartphone, Samsung Galaxy, Samsung Galaxy S24, Tech news- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो यूजर्स को गैलेक्सी एस 24 में कैमरे कई नए फोटोग्राफी फीचर्स मिल सकते हैं।

सैमसंग की तरफ से Samsung Galaxy  S24 सीरीज को अगल साल तक लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग अपने इस डिवाइस में कई शानदार फीचर्स दे सकता है। हालांकि अभी इसके लॉन्च होने को समय है लेकिन इसके डिस्प्ले, कैमरा, डिजाइन और बैटरी की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं। लीक्स की मानें तो सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के फोन देखने में आईफोन की तरह नजर आ सकते हैं। सैमसंग Galaxy S24 Series को बॉक्सी डिजाइन के साथ मार्केट में उतार सकती है। 

माना जा रहा है कि कंपनी नेक्स्ट सीरीज के फ्रेम में कई बड़े बदलाव कर सकती है। इसके दाई साइड पर दिए गए बटन भी बेहद शार्प डिजाइन के हो सकते हैं जो आईफोन की तरह दिखेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और गैलेक्सी एस 24+ के डिजाइन को टिप्स्टर आइस यूनिवर्स की तरफ से शेयर किया गया है। माना जा रहा है कि सैमसंग का यह डिवाइस प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च होगा। आइए आपको बताते हैं कि इस अपकमिंग सीरीज में क्या क्या मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy S24 Series के संभावित फीचर्स

  1. Samsung Galaxy S24 सीरीज में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। 
  2. Samsung Galaxy S24+ 5G को गीगबेंच पर स्पॉट किया गया था जहां इसके प्रोसेसर को सिंगल कोर में 2,233 स्कोर जबकि मल्टीकोर में इसका स्कोर 6,661 था।
  3. गीगबेंच स्कोर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग इस सीरीज में 8GB से लेकर 12GB तक की रैम ऑप्शन दे सकता है। 
  4. इस सीरीज को 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 
  5. Samsung Galaxy S24 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 
  6. Samsung Galaxy S24+ में 4,755mAh, जबकि Galaxy S24 Ultra में यूजर्स को 4,900mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। 
  7. इसमें कंपनी 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- BSNL का बंपर ऑफर प्लान, एक ही रिचार्ज में खत्म होगी 12 महीने की टेंशन, डेटा के साथ कॉल होगी फ्री