A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio के बाद Airtel ने भी उतारे बिना डेटा वाले सस्ते प्लान, 365 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन

Jio के बाद Airtel ने भी उतारे बिना डेटा वाले सस्ते प्लान, 365 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन

TRAI की नई गाइडलाइंस के बाद टेलीकॉम कंपनियां अपनी वॉइस ओनली प्लान लॉन्च कर रही हैं। Jio के बाद अब Airtel ने भी अपने दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिलेगी।

Airtel recharge plan, airtel voice only plan- India TV Hindi Image Source : FILE एयरटेल रिचार्ज प्लान

TRAI द्वारा पिछले महीने 2G यूजर्स के लिए सस्ते बिना डेटा वाले प्लान लॉन्च करने की सिफारिश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने नए प्लान लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। Jio ने पहले 458 और 1958 रुपये वाले दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें यूजर्स को 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। जियो के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने भी वॉइस ओनली प्लान लॉन्च कर दिए हैं। एयरटेल के ये रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो केवल कॉलिंग करते हैं और डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

Airtel का 499 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। एयरटेल अपने इस प्लान में यूजर्स को 900 फ्री SMS का भी लाभ दे रहा है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कोई भी डेटा ऑफर नहीं किया जा रहा है। इसका फायदा खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स को मिलेगा। उन्हें महज 165 रुपये महीने में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा।

एयरटेल वॉइस ओनली प्लानImage Source : FILEएयरटेल वॉइस ओनली प्लान

Airtel का 1959 रुपये वाला प्लान

जियो की तरह एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए ईयरली वॉइस ओनली प्लान पेश किया है। एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को अनलमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें कुल 3600 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।

हटाए दो प्लान

एयरटेल ने इसके अलावा अपने दो सस्ते रिचार्ज 509 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान को अपनी वेबसाइट से हटा दिए हैं। एयरटेल के 509 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6GB डेटा ऑफर किया जाता था। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 1,999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24GB डेटा ऑफर किया जाता था। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था।

यह भी पढ़ें -  Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 में मिलेगा यूनीक कैमरा, नई लीक में खुलासा