A
Hindi News टेक न्यूज़ इन दोनों कंपनियों ने तो गदर ही काट दी! 6000 रुपये से कम में बेच रहे Smart TV

इन दोनों कंपनियों ने तो गदर ही काट दी! 6000 रुपये से कम में बेच रहे Smart TV

Flipkart पर 20 दिसंबर से शुरू हो रहे Big Saving Days Sale में स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। Thomson और Blaupunkt के स्मार्ट टीवी आप 6,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Smart TV, Thomson TV, Blaupunkt TV- India TV Hindi Image Source : FILE स्मार्ट टीवी पर ऑफर

Flipkart पर आज रात 12 बजे से Big Saving Days सेल की शुरुआत हो रही है। इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम समेत कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल शुरू होने से पहले दो कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली डील्स रिवील कर दी है। Thomson और Blaupunkt के स्मार्ट टीवी आपको 6,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे। ये दोनों कंपनियां अलग-अलग स्क्रीन साइज में सस्ते स्मार्ट टीवी ऑफर की रही है।

6,000 रुपये से कम में स्मार्ट टीवी

फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रहे सेल में Blaupunkt का 24Sigma707 स्मार्ट टीवी 5,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 6,499 रुपये है। कंपनी फ्लिपकार्ट सेल में इसकी खरीद पर 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

वहीं, Thomson के 24Alpha001 स्मार्ट टीवी को भी आप 5,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 6,499 रुपये है और इसकी खरीद पर 500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

4K स्मार्ट टीवी पर तगड़ा ऑफर

Blaupunkt का 4K स्मार्ट टीवी 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। यह स्मार्ट टीवी Android TV OS पर काम करता है। इसमें 43 इंच का UHD रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह डॉल्वी एटमस, डॉल्वी विजन, DTS TruSurround जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। कंपनी के 50 इंच वाले 4K स्मार्ट टीवी को 27,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं, 55 इंच वाला 4K टीवी 31,999 रुपये में, 65 इंच वाला 43,999 रुपये में और 75 इंच वाला 72,999 रुपये की कीमत में मिलेगा।

Thomson के 4K स्मार्ट टीवी को आप 20,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी 43, 50, 55, 65 और 75 इंच स्क्रीन साइज में 4K स्मार्ट टीवी ऑफर कर रही है। इसके 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी को 27,999 रुपये में, 55 इंच वाले को 30,999 रुपये में, 65 इंच वाले को 44,999 रुपये में और 75 इंच वाले को 69,999 रुपये में घर ला सकते हैं। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी की खरीद पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। साथ ही, 4K स्मार्ट टीवी की खरीद पर 25W वाला साउंड बार ऑफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Airtel यूजर्स को नहीं पता ये ट्रिक! सस्ते प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड 5G, बस करना होगा यह काम