A
Hindi News टेक न्यूज़ Thomson ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला QLED स्मार्ट टीवी, कीमत 12 हजार से कम

Thomson ने भारत में लॉन्च किया AI फीचर वाला QLED स्मार्ट टीवी, कीमत 12 हजार से कम

Thomson ने भारत में AI QLED TV की नई सीरीज पेश की है। इस बेजल लेस स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें AI वॉइस असिस्टेंट, अपस्केलिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल देंगे।

Thomson AI QLED TV- India TV Hindi Image Source : FILE Thomson AI QLED TV

स्मार्ट टीवी और होम अप्लायांस बनाने वाले ब्रांड Thomson ने भारत में सस्ता QLED टीवी लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी में AI और बेजललेस डिजाइन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी का यह Android स्मार्ट टीवी Google TV प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में वॉशिंग मशीन की नई सीरीज भी पेश की है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। आइए, जानते हैं थॉमसन के नए लॉन्च हुए QLED स्मार्ट टीवी सीरीज के बारे में...

Thomson QLED स्मार्ट टीवी को दो स्क्रीन साइज 75 इंच और 32 इंच में लॉन्च किया गया है। इसमें AI फंक्शन जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसके 32 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, इसका 75 इंच स्क्रीन वाला मॉडल 79,999 रुपये में मिलता है। फ्लिपकार्ट पर 19 जुलाई से लेकर 25 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले GOAT सेल में इसकी खरीद पर 10 प्रतिशत तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

75 इंच स्क्रीन वाला मॉडल

Thomson के QLED टीवी के प्रीमियम मॉडल में 4K डिस्प्ले मिलता है, जो बेजललेस डिजाइन के साथ आता है। इसमें डॉल्वी विजन HDR10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टॉप मॉडल में 40W डॉल्वी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मिलता है। यह डुअल बैंड Wi-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें Google TV, क्रोमकॉस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। Android पर बेस्ड इस स्मार्ट टीवी में आप 10 हजार से ज्यादा ऐप्स यूज कर सकते हैं। इसमें Netflix, Amazon Prime Video जैसे प्री-इस्टॉल्ड ऐप्स मिलेंगे, जिसके लिए रिमोट में डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं।

32 इंच वाला टीवी

इस स्मार्ट टीवी को मॉडल नंबर Q32H1111 के नाम से लॉन्च किया गया है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल है और यह 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है। इस टीवी में 48W RMS आउटपुट, DVB-T2 डिजिटल टीवी कनेक्टिविटी, दो USB पोर्ट, बिल्ट-इन Wi-Fi, डॉल्वी डिजिटल प्लस साउंड टेक्नोलॉजी, तीन HDMI पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टीवी में भी Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround, समेत 10 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा।

मिलेंगे ये AI फीचर्स

इन दोनों स्मार्ट टीवी में Voice Recognition, Personalized Suggestions, AI Upscaling, AI-Driven Audio Processing जैसे AI फीचर्स मिलेंगे, जो आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बदल देंगे।

यह भी पढ़ें - Jio फ्री रिचार्ज के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती