NewsGPT: आमतौर पर लोग खबर देखने के लिए टीवी पर कोई भी न्यूज चैनल लगते हैं। इसे पढ़ने के लिए इंटरनेट पर मौजूद अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर विजिट करते हैं। आज के समय में ChatGPT और AI को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। कई स्टार्टअप कंपनियां AI Chatbots के जरूर नए नए कारनामें कर रही है। इन चैटबॉट को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह काम को आसान बनाना है। दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, NewsGPT लॉन्च होने के बाद यह कैसे काम करता है इसके बारे में यहां जानें सबकुछ।
NewsGPT में नहीं है एक भी रिपोर्टर
न्यूज चैनल को चलाने के लिए रिपोर्टर की जरूरत होती है जो अलग-अलग जगह से खबरें देते हैं। लेकिन दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, NewsGPT में एक भी रिपोर्टर काम नहीं करते हैं। इसके बावजूद भी आप इस टूल के जरिए बेहद आसानी से खबरें हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा समय तक इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये पूरी तरह से AI बेस्ड है। इसकी लॉन्चिंग इसी महीने में 1 मार्च 2023 को हुई थी। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि फैक्ट पर आधारित और बेहद निष्पक्ष खबरें NewsGPT से ले सकते हैं।
NewsGPT कैसे करता है काम
दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, NewsGPT पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर की खबरें मिल जाती है। यह मशीन लर्निंग आर्ट एग्लोरिद्म के जरिए काम करता है। अलग-अलग वेबसाइट और न्यूज सोर्स से जरुरत की खबरें स्कैन करने के बाद NewsGPT यूजर्स को जानकारी प्रोवाइड करता है। अगर आसान शब्दों में कहें तो पहले से मौजूद न्यूज वेबसाइट को स्कैन करने के बाद NewsGPT एक रिपोर्ट तैयार कर इसे पेश करना का काम करता है।
NewsGPT कैसे करें इस्तेमाल
अगर आप भी दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, NewsGPT इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन news-gpt.io सर्च करें। यहां आपको देश और दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए मिल जाएंगे। इसे स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर किसी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह AI टूल सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपको किसी न्यूज को लेकर अंदेशा हो तो इसे आसानी से NewsGPT के जरिए फैक्ट चेक भी कर सकते हैं।