A
Hindi News टेक न्यूज़ 15 OTT ऐप्स का फ्री में जमकर उठाएं फायदा, बस इन प्लान्स से अपने नंबर को कर लें रिचार्ज

15 OTT ऐप्स का फ्री में जमकर उठाएं फायदा, बस इन प्लान्स से अपने नंबर को कर लें रिचार्ज

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी तरह तरह के प्लान्स ऑफर करती है। जियो अपने यूजर्स को कुछ ऐसे प्लान्स भी ऑफर करती है जिसमें फ्री में 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

JioTV Premium Plans, JioTV Premium Plans List, Jio OTT Plans, Free OTT Jio, Jio Best OTT Plans- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो जियो की लिस्ट में फ्री सब्सक्रिप्शन वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं।

रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास 46 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों के लिए कंपनी अलग-अलग रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। पिछले कुछ समय से लोगों की झुकाव ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ ज्यादा हो गया है यही वजह है कि जियो अब अपने प्लान्स में ग्राहकों को फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है। 

आपको बता दें कि अगर आप किसी भी ओटीटी ऐप्स का मंथली प्लान लेते हैं तो आपके काफी पैसे खर्च हो जाते हैं और आपको सिर्फ एक ऐप का ही सब्सक्रिप्शन मिलता है। लेकिन अब जियो अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। जियो अपने कई सारे प्लान्स में यूजर्स को यूजर्स को  एक से अधिक ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। 

अगर आप जियो ग्राहक हैं तो आप कंपनी के JioTV Premium प्लान्स का फायदा ले सकते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को JioTV Premium में 15 OTT ऐप्स को फ्री में देखने की सुविधा देती है। खास बात यह है कि जियो का यह ऑफर 148 रुपये के प्लान से शुरू हो जाता है। 

Jio का 148 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का 148 रुपये का प्लान सबसे सस्ता JioTV premium प्लान है। ध्यान रहे कि यह एक डाटा ओनली प्लान है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको  सिर्फ एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। कंपनी यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा ऑफर करती है और इसमें 12 OTT ऐप्स को देखने की फ्री सुविधा मिल जाती है। 

Jio का 1198 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में 84 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें ग्राहकों को 18GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। अगर इसके ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

Jio का 4498 रुपये का प्लान

अगर आपको लंबी वैलिडिटी का प्लान चाहिए तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। जियो 4498 रुपये में अपने ग्राहकों को 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को कुल 78GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है। जियो इस प्लान में फ्री में ग्राहकों को 15 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन देता है।

यह भी पढ़ें- AC से आ रही है गर्म हवा तो तुरंत फॉलो करें ये टिप्स, कुछ ही मिनट में चिल्ड हो जाएगा रूम