A
Hindi News टेक न्यूज़ Telegram का ये मैसेज खाली कर रहा बैंक अकाउंट, दोस्ती का ऑफर कर देगा कंगाल

Telegram का ये मैसेज खाली कर रहा बैंक अकाउंट, दोस्ती का ऑफर कर देगा कंगाल

सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में टेलिग्राम में आने वाला एक मैसेज जमकर सुर्खियों में हैं। अगर आप गलती करते हैं तो आपको भारी भरकम नुकसान हो सकता है।

Telegram, Telegram Fraud, Telegram Tips, Tech news, Telegram Scam, Online scam, Tech news hindi- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो स्कैमर्स ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए निकाला नया तरीका।

सोशल मीडिया के इस्तेमाल ने हमारी जिंदगी के कई सारे काम को बेहद आसान बनाया है। हालांकि इसके बढ़ते दायरे से कई तरह के खतरे भी पैदा हुए हैं। वॉट्सऐप को टक्कर देने वाला टेलिग्राम कई बार अपने सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से सुर्खियों में रह चुका है। इस समय टेलिग्राम का एक मैसेज जमकर चर्चा में है। साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से टेलिग्राम यूजर्स को भेजा जा रहा यह मैसेज एक झटके में बैंक अकाउंट खाली कर सकता है।

आपको बता दें कि साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए पैतरें अपना रहे हैं। अब स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए टेलिग्राम के जरिए एक नया तरीका अपनाया है। जैसे ही टेलिग्राम यूजर्स स्कैमर्स के फेके जाल में फसतें हैं उनसे हजारों-लाखों रुपये की ठगी कर ली जाती है। 

स्कैमर्स टेलिग्राम पर यूजर्स को एक मैसेज सेंड कर रहे हैं। इस मैसेज में दोस्ती करने का प्रपोजल होने के साथ ही एक लिंक भेजा जा रहा है। जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते हैं वह उनके बैंक अकाउंट का एक्सेस स्कैमर्स के पास पहुंच जाता है और फिर स्कैमर्स उनके बैंक खाते तक आसानी से पहुंच बना लेते हैं। 

स्कैमर्स दे रहे गिफ्ट का लालच

आपको बता दें कि इस समय एक अनजान नंबर से टेलिग्राम यूजर्स को मैसेज सेंड किया जा रहा है। इस मैसेज में फ्रेंडशिप करने का ऑफर दिया जाता है। इसके साथ ही मैसेज में आपको गिफ्ट देने की भी बात कही जाएगी। गिफ्ट कलेक्ट करने के लिए मैसेज में एक लिंक भेजा जाएगा। अगर आप गलती से भी इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो स्कैमर्स के पास आपके बैंक अकाउंट का एक्सेस पहुंच जाएगा। 

टेलिग्राम यूजर्स कभी न करें ये गलती

  1. टेलिग्राम या फिर किसी दूसरे सोशल  मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले अनजान लिंक पर क्लिक करने की गलती कभी भी न करें। कई बार लोग तरह-तरह के ग्रुप्स जॉइन कर लेते हैं और इस तरह के ग्रुप्स पर स्कैमर्स मैलवेयर वाले लिंक्स भी सेंड कर देते हैं। 
  2. किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर अनजान नंबर से आए मैसेज पर कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी को शेयर न करें। अगर आप अनजान ग्रुप को जॉइन करके अपनी निजी जानकारी शेयर करते हैं तो इससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है। 
  3. टेलिग्राम में आज के समय में लाखों की संख्या में ग्रुप्स बने हुए हैं। कई बार लोग मूवीज, ओटीटी सीरीज आदि को डाउनलोड करने के लिए अनजान ग्रुप्स जॉइन कर लेते हैं। इस तरह की गलती की वजह से ही स्पैम कॉल्स और स्पैम मैसेज आने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। 

यह भी पढ़ें- Geyser का कर रहे हैं इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा हादसा