A
Hindi News टेक न्यूज़ आईफोन की डिजाइन में Tecno Spark 20 फरवरी में होगा लॉन्च, रैम बढ़ाने का भी मिलेगा ऑप्शन

आईफोन की डिजाइन में Tecno Spark 20 फरवरी में होगा लॉन्च, रैम बढ़ाने का भी मिलेगा ऑप्शन

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन मार्केट में मिलने वाला है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है।

tecno spark 20,tecno spark 20 features,tecno spark 20 price,tecno spark 20 specifications- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन में यूजर्स को सस्ते दाम में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो जल्द ही मार्केट में आपको टेक्नो की तरफ से एक और ऑप्शन मिलने वाला है। टेक्नो ने पिछले कुछ समय में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बेहतरीन स्पेक्स के साथ स्मार्टफोन उतारे हैं। अब कंपनी एक और फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। टेक्नो ने भारत में Tecno Spark 20 की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। 

Tecno Spark 20 Series में यूजर्स को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। कंपनी की तरफ से लॉन्च से पहले इसके वनिला मॉडल का टीजर जारी किया गया है। इस सीरीज में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। खास बात यह है कि टेक्नों ने इस प्रीमियम आईफोन की तरह का लुक दिया है। यानी यूजर्स को बेहतरीन स्पेक्स के साथ दमदार डिजाइन मिलने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसका एक टीजर जारी किया है। 

बता दें कि टेक्नो की तरफ से यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हमेशा ही पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि Tecno Spark 20 की कीमत क्या होगी लेकिन रिकॉर्ड देखते हुए माना जा रहा है कि यह सीरीज बजट सेगमेंट में पेश की जा सकती है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल वेबसाइट पर पहले ही फीचर्स के साथ लिस्ट हो चुका है। माना जा रहा है इन्हीं फीचर्स के साथ यह भारत में एंट्री करेगा। 

Tecno Spark 20 के फीचर्स

  1. Tecno Spark 20 में यूजर्स को 6.56 इंच की दमदार डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें यूजर्स को 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  2. इसमें ग्राहकों को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। यह एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है जिसमें आप डेली रूटीन के काम आसानी से कर सकते हैं। 
  3. Tecno Spark 20 में यूजर्स को 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें आपको 8GB तक रैम बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलता है। 
  4. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का रियर कैमरा मिलेगा। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें यूजर्स को 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 
  6. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इसे आप आसानी से 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- Airtel के दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स, Free में नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार देखने का बढ़िया मौका