A
Hindi News टेक न्यूज़ Tecno ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसे कैमरे वाला फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Tecno ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसे कैमरे वाला फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Tecno Pop 9 5G भारत में लॉन्च हो गया है। टेक्नो के इस सस्ते फोन का कैमरा iPhone 16 की तरह दिया गया है। फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है और यह कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Tecno Pop 9 5G- India TV Hindi Image Source : FILE Tecno Pop 9 5G

Tecno ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस फोन के बैक में दिए गए कैमरे का डिजाइन iPhone 16 की तरह है। टेक्नो ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने इस सस्ते फोन को मार्केट में उतार दिया है। इस सस्ते फोन में NFC समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल टेक्नो ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू की है। इसे अक्टूबर की शुरुआत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टेक्नो का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Tecno Pop 8 का अपग्रेड मॉडल होगा।

कितनी है कीमत?

Tecno Pop 9 5G को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है। इस फोन की प्री-बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ Amazon पर शुरू हो गई है। फोन को 7 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। प्री-बुकिंग करने वाले यूजर्स को 499 रुपये खर्च करने होंगे, जिसे अमेजन पे बैलेंस के तौर पर फोन खरीदते समय वापस कर दिया जाएगा। टेक्नो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन-Auroroa Cloud, Azure Sky और Midnight Shadow में आता है।

Tecno Pop 9 5G के फीचर्स

  1. टेक्नो का यह फोन LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
  2. इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
  3. फोन में 4GB रैम के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
  4. Tecno Pop 9 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 18W वायर्ड चार्जिंग फीचर दिया गया है।
  5. इसके अलावा यह सस्ता फोन IP54 रेटेड है, जिसका मतलब है कि फोन वाटर स्प्लैश और डस्ट प्रूफ है।
  6. कंपनी का दावा है कि इसमें कनेक्टिविटी के लिए NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) का सपोर्ट मिलता है।
  7. इस फोन के बैक में 48MP का SOny IMX582 सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा।
  8. इसके अलावा इस सस्ते स्मार्टफोन में Dolby Atmos डुअल स्पीकर का सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें - घंटो मोबाइल यूज करने की टेंशन खत्म, आपका फोन खुद कहेगा 'ले लो ब्रेक', अभी कर लें ये सेटिंग

Latest Tech News