A
Hindi News टेक न्यूज़ इस कंपनी ने Airtel, Jio की बढ़ाई टेंशन, 100Mbps वाले प्लान में फ्री दे रहा OTT

इस कंपनी ने Airtel, Jio की बढ़ाई टेंशन, 100Mbps वाले प्लान में फ्री दे रहा OTT

Tata Play अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी अपने 100Mbps वाले सभी प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में OTT ऐप्स के साथ 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल दे रही है।

Broadband Plan- India TV Hindi Image Source : FILE Broadband Plan

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Tata Play Fiber ने अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड डेटा वाले प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को फ्री में कई OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। टाटा प्ले का यह प्लान Airtel और Jio के ब्रॉडबैंड प्लान को चुनौती दे रहा है। कंपनी इस समय यूजर्स के लिए 1 महीने, 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रही है। इन प्लान में यूजर्स को 100Mbps की हाई स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, उन्हें OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा।

फ्री में OTT

Tata Play Fiber के एक महीने वाले प्लान के लिए यूजर्स को 900 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। कंपनी 100Mbps में लाइट, प्राइम और मेगा प्लान ऑफर करती है। 900 रुपये में कंपनी 100Mbps वाला लाइट प्लान पूरे एक महीने के लिए ऑफर कर रही है। हालांकि, अगर आप 12 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको एक महीने का खर्च 750 रुपये आएगा। पूरे साल की बात करें तो इसके लिए आपको 9,000 रुपये के साथ GST देना होगा।

टाटा प्ले के इस फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान में पूरे महीने के लिए 3.3TB डेटा ऑफर किया जाता है। OTT की बात करें तो यूजर्स को इसमें Apple TV+, Disney+ Hotstar समेत 4 ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को फ्री में 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर किया जाएगा।

प्राइम प्लान

Tata Play Fiber के प्राइम प्लान की बात करें तो इस प्लान के लिए यूजर को एक महीने के लिए करीब 800 रुपये का खर्च आएगा। यह प्लान 9,600 रुपये + GST में 12 महीने के लिए मिलेगा। इसमें यूजर्स के पास 6 OTT ऐप्स चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को बांकी के बेनिफिट्स लाइट प्लान की तरह ही मिलेंगे। 

मेगा प्लान

Mega प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को एक महीने के लिए 950 रुपये का खर्च आएगा। इस प्लान के लिए यूजर्स को 11,450 रुपये + GST खर्च करना होगा। इस प्लान में यूजर्स को सभी OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Microsoft से लेकर IRCTC तक, 2024 के इन बड़े सर्विस आउटेज की वजह से करोड़ों यूजर्स हुए परेशान