A
Hindi News टेक न्यूज़ Smartphone की ये 5 हरकतें बताती हैं कि हैक हो गया है फोन, तुरंत सेफ कर लें डाटा

Smartphone की ये 5 हरकतें बताती हैं कि हैक हो गया है फोन, तुरंत सेफ कर लें डाटा

टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टफोन को सेफ रखने की सख्त जरूरत है। अगर हम थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो हमारा स्मार्टफोन हैक हो सकता है। कई बार हमें पता भी नहीं चलता और फोन हैक हो चुका होता है। हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि फोन हैक हो गया है।

Smartphone, Smartphones Tips and Tricks, Smartphone Hacks, Smartphone Tips in hindi, smartphone hack- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो हैक होने पर स्मार्टफोन हमें खुद ही इस बात के संकेत देने लगता है।

Smartphone Hacking Singnals: आज के समय में स्मार्टफोन बहुत ही जरूरी गैजेट बन चुका है। इसके बिना कुछ घंटे बिताना भी मुश्किल हो जाता है। टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन के हैकिंग का खतरा भी काफी बढ़ चुका है। लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स स्मार्टफोन हैकिंग के नए नए तरीके तलाश रहे हैं। ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जररूत है। अगर स्मार्टफोन हैक हो जाता है तो इससे हमारा डेटा चोरी हो सकता है और हमारी प्राइवेसी भी ब्रीच हो सकती है। 

कई बार ऐसा होता है कि फोन हैक हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हमारा स्मार्टफोन खुद इस बात के संकेत देता है कि फोन हैक हो चुका है। आज हम आपको स्मार्टफोन की कुछ ऐसी हरकतें बताने जा रहे हैं जिनके दिखने पर आप समझ सकते हैं कि आपको फोन हैक हो चुका है। अगर आपको फोन पर ये संकेत दिखने लगें तो आपको तुरंत अपना डेटा सुरक्षित कर लेना चाहिए।

स्मार्टफोन हैक होने पर देता है ये संकेत

  1. अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा नहीं कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके डेटा अचानक से जल्दी खत्म हो रहा है तो समझ जाइए कि आपके फोन में कोई मैलवेयर एक्टिव है। 
  2. अगर आपका स्मार्टफोन थोड़ी देर इस्तेमाल करने पर अधिक गर्म हो जाता है तो हो सकता है कि आपका फोन हैक किया गया हो। 
  3. अगर आपका फोन नया है और अचानक से इसकी स्पीड स्लो हो गई है लेकिन, कुछ दिनों पहले ऐसा नहीं होता था तो हो सकता है कि आपको फोन हैक कर लिया गया हो। 
  4. अगर आपका स्मार्टफोन चलते चलते अपने आप रीस्टार्ट हो जाता है तो आपको बेहद सावधान होने की जरूरत है। हो सकता है कि आपके फोन में किसी तरह का मैलवेयर इंस्टाल किया गया हो। 
  5. अगर आपको अपने फोन में कोई ऐसा ऐप नजर आता है जिसे आपने न तो इंस्टाल किया है और नही कभी इसका इस्तेमाल किया है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। कई बार क्रिमिनल्स फोन को हैक करने के लिए फोन में ऐप्स भी इंस्टाल कर देते हैं। 

यह भी पढ़ें- 108MP कैमरे के साथ बजट सेगमेंट लॉन्च होने जा रहा है Poco M6, कंपनी ने X पर पोस्ट करके दी जानकारी