A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर, रॉकेट की स्पीड में होगा हर काम

Samsung के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होगा दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर, रॉकेट की स्पीड में होगा हर काम

Samsung Galaxy S26 सीरीज को दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी ने 2nm चिप का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वो अपने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज में कर सकती है।

Samsung Galaxy S26- India TV Hindi Image Source : FILE Samsung Galaxy S26 (Representative)

Samsung दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर के साथ अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग ने इस मोबाइल प्रोसेसर को बना लिया है और यह TSMC के सबसे तेज चिप के मुकाबले काफी तेज है। सैमसंग जल्द इस 2nm चिप को लॉन्च कर सकता है। इसके लिए कंपनी को जापानी कंपनी प्रेफर्ड नेटवर्क्स (PFN) से ऑर्डर भी मिल गया है।

क्या है Tethys प्रोजेक्ट?

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने 2nm चिप प्रोजेक्ट का नाम Tethys रखा है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि यह प्रोसेसर Exynos 2600 के नाम से लॉन्च होगा, जिसे Samsung Galaxy S26 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस समय सैमसंग को Qualcomm और MediaTek से कड़ी टक्कर मिल रही है। इन दोनों चिप मेकर्स के प्रोसेसर चीनी स्मार्टफोन ब्रांड यूज कर रहे हैं। MediaTek Dimensity सीरीज और Qualcomm Snapdragon 8 Gen सीरीज के चिप ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यूज होते हैं, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं।

वहीं, दूसरी तरफ TSMC ने 3nm चिप प्रोड्यूस कर दिया है, जिसे एप्पल के अगले iPhone 16 या iPhone 17 सीरीज में यूज किया जा सकता है। सैंमसंग का यह 2nm चिप 2025 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे Samsung Galaxy S26 सीरीज में यूज किया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले भी कंफर्म किया था कि वह 2nm चिप का मास प्रोडक्शन जल्द चालू कर सकती है।

पिछले साल Samsung Galaxy S23 Series में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 यूज किया था, जो TSMC के 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस साल लॉन्च हुए Galaxy S24 सीरीज में कंपनी ने Exynos 2400 का इस्तेमाल किया है। हालांकि, यूएस वाले वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Exynos 2500 में होगा सुधार

सैमसंग के अगले फ्लैगशिप सीरीज में Exynos 2500 का इस्तेमाल किया जाएगा, जो अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर होगा। इसकी परफॉर्मेंस में सुधार किया गया है। 2nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर फिलहाल कोई भी स्मार्टफोन अभी लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में Samsung Galaxy S26 सीरीज दुनिया का सबसे तेज स्मार्टफोन हो सकता है।