A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S25 की हलचल हुई तेज, फ्लैगशिप सीरीज की लॉन्च से पहले डिटेल्स आईं सामने

Samsung Galaxy S25 की हलचल हुई तेज, फ्लैगशिप सीरीज की लॉन्च से पहले डिटेल्स आईं सामने

Samsung Galaxy S25 सीरीज को सैमसंग जल्द ही बाजार में पेश कर सकता है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज की पिछले कई महीने से लीक्स सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अब इसके डिजाइन से भी पर्दा उठ चुका है। इस बार Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 launch, Samsung Galaxy S25 India launch, samsung s25 ultra design and renders spe- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग अगले कुछ महीने में ही नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर सकता है।

साउथ कोरियन टेक जायंट सैमसंग इस समय जोरों से अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 पर काम कर रहा है। सैमसंग जल्द ही इस सीरीज को लॉन्च कर सकता है। सैमसंग की तरफ से इस साल की शुरूआत में जनवरी महीने में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी Galaxy S25 सीरीज को भी जनवरी 2025 में बाजार में पेश कर सकती है। 

अगर आप भी सैमसंग के फैन और एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S25 सीरीज की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। लेटेस्ट लीक में इसके डिजाइन से भी पर्दा उठ चुका है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

टिप्स्टर ने शेयर की डिटेल्स

टिप्स्टर रोलैंड क्वांड्ट ने माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके Samsung Galaxy S25 के डिजाइन का खुलासा किया है।  रोलैंड क्वांड्ट ने Samsung Galaxy S25 पर लगने वाले केस की फोटो शेयर की है। केस के डिजाइन से यह पता चलता है कि अपकमिंग सीरीज में को कंपनी मौजूदा Galaxy S24 के डिजाइन की ही तरह लॉन्च कर सकती है। सीरीज के सभी मॉडल्स में रियर पैनल में वर्टिकल शेप में कैमरा सेटअप मिलने वाला है। हालांकि गैलेक्ट्सी एस 25 अल्ट्रा के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस बार अल्ट्रा मॉडल के कॉर्नर राउंड शेप में हो सकते हैं।

सीरीज में होंगे अलग-अलग चिपसेट

लीक्स के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज में ग्राहकों को गैलेक्सी एस 24 की अपेक्षा थोड़ा कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन देखने को मिल सकता है। लीक्स की मानें तो सीरीज का बेस मॉडल 6.1 इंच का डिस्प्ले आ सकता है। सीरीज के अलग अलग मॉडल्स अलग-अलग चिपसेट के साथ आ सकते हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट और Exynos के चिपसेट शामिल हो सकते हैं। Samsung Galaxy S25 Ultra में गैलेक्सी एस24 सीरीज की ही तरह क्वाड लेंस सेटअप देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Smart TV खरीदते समय सिर्फ डिस्प्ले साइज ही न देखें, ये फीचर्स नहीं हैं तो घर ले आएंगे डिब्बा