Samsung Galaxy S24 Series Launch Updated: आखिरकार लंबें इंतजार के बाद सैमसंग ने ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में Samsung Galaxy S24 Series को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने कैलिफोर्निया में आयोजित Galaxy Unpacked Event के दौरान इस सीरीज को लॉन्च किया। सीरीज में कंपनी ने Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया। सैमसंग ने तीनों ही स्मार्टफोन में कई सारे Artficial Intelligence फीचर्स जोड़े हैं। ये लेटेस्ट फोन सैमसंग यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने वाले हैं।
Samsung Galaxy S24 को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया। सीरीज के तीनों सी स्मार्टफोन में ग्राहकों को 7 साल के लिए एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
सैमसंग ने दिया रियल टाइम ट्रांसलेशन का फीचर
Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी ने Call Assit का फीचर दिया है जिसमें 30 लैंग्वेज का रियल टाइम ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी। यानी अगर कोई दूसरी भाषा में आपसे बात कर रहा है और आप उसे ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो उसे रियल टाइम में ट्रांसलेट कर पाएंगे सैंगसंग ने यह फीचर चैट सेक्शन में भी दिया है। आपको बता दें कि Galaxy S23 सीरीज में 13 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।
Voice Recording के दौरान आपको गैलेक्सी एस 24 सीरीज में ट्रांस्क्रिप्शन का फीचर भी मिलेगा। आप रिकॉर्डिंग के दौरान जो बोलेंगे उसे अब पढ़ भी पाएंगे। सैमसंग ने इस सीरीज में नोट असिस्ट का फीचर दिया है यानी अगर को भी चीज ऐसे राइटिंग में लिखा है जिसे पढ़ने में मुश्किल हो रही है तो इस फीचर की मदद से सैमसंग उसे पढ़ने लायक बना देगा।
Samsung Galaxy S24 के वेरिएंट और कीमत
Samsung Galaxy S24 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
पहला वेरिएंट: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे यूएस मार्केट में 799 डॉलर यानी करीब करीब 65,500 रुपये में लॉन्च किया गया है।
दूसरा वेरिएंट: 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे कंपनी ने 849 डॉलर यानी करीब 70,600 रुपये में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत
पहला वेरिएंट: 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी यूएस मार्केट वैल्यू 999 डॉलर यानी करीब 81,000 रुपये में लॉन्च किया गया है।
दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे सैमसंग ने 1,119 डॉलर यानी करीब 93,100 रुपये में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत
Samsung Galaxy S24 Ultra को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 12GB रैम और 256GB के साथ आता है जिसकी कीमत 1,299 डॉलर यानी करीब 98,300 रुपये है। वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 1,419 डॉलर यानी करीब 1,18,000 रुपये है। इसका टॉप मॉडल 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,659 डॉलर यानी करीब 1,38,000 रुपये है।
यह भी पढ़ें- एक बिल, 100Mbps स्पीड और 27 महीने की वैलिडिटी, इस ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहा है धमाकेदार ऑफर