A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S24+ की 32% गिरी कीमत, अब तक के सबसे कम Price में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy S24+ की 32% गिरी कीमत, अब तक के सबसे कम Price में खरीदने का मौका

Samsung Galaxy S24+ की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया गया है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 32% सस्ते में मिल रहा है। इसके पहले Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra की कीमत भी कम किए जा चुके हैं।

Samsung Galaxy S24 Plus 5G- India TV Hindi Image Source : FILE सैमसंग गैलेक्सी एस 24 प्लस

Samsung Galaxy S24+ को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में 32 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। यह फोन अब लॉन्च प्राइस से करीब 32,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स की कीमत में यह प्राइस कट देखने को मिलेगा। इस महीने कंपनी Galaxy S25 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। नई सीरीज के लॉन्च से पहले ही पिछले साल आई सीरीज के सभी मॉडल अब सस्ते हो गए हैं।

हुआ बड़ा प्राइस कट

Samsung Galaxy S24+ के 12GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट 67,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 99,999 रुपये की कीमत की MRP पर लिस्ट है। फोन की कीमत 32,000 रुपये तक कम कर दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy S24+ के फीचर्स

Samsung का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 6.7 इंच के क्वाड HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। सैमसंग का यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है।

यह फोन कंपनी के इन हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आता है। फोन में Google Gemini पर बेस्ड Galaxy AI फीचर मिलता है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4,900mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन के साथ कंपनी ने 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया है। फोन में चार्जिंग के लिए USB type C पोर्ट मिलेगा। साथ ही, यह डॉल्वी विजन और डॉल्वी एटमस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S24+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP और 12MP के दो और रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - OnePlus 13 की सेल शुरू, Open Sale में 12000 रुपये बचाने का शानदार मौका