A
Hindi News टेक न्यूज़ चार कलर में लॉन्च हो सकता है Galaxy S24 FE, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

चार कलर में लॉन्च हो सकता है Galaxy S24 FE, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी का अपकमिंग फोन Galaxy S24 FE होगा। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम प्राइस में AI के साथ एक से बढ़कर एक धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Samsung News, Samsung Galaxy S24 offer, Tech news, Upcoming Smartphones, Upcoming Mobiles- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने पिछल एक साल में कई सारे स्मार्टफोन बाजार में पेश किए हैं।

साउथ कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S24 5G सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। सैमसंग जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Galaxy S24 FE को लॉन्च कर सकता है। पिछले काफी दिनों से इस स्मार्टफोन को लेकर खबरें सामने आ रही है। लॉन्च से पहले ही इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा हो चुका है। 

आपको बता दें कि सैमसंग अपनी नई गैलेक्सी एस सीरीज के साथ सस्ता FE मॉडल भी लॉन्च करता है। Galaxy S24 FE कंपनी की Galaxy S24 सीरीज का ही हिस्सा होगा। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में कंपनी ग्राहकों को मेन सीरीज की ही तरह कई सारे फ्लैगशिप फीचर्स उपलब्ध कराएगी। हालांकि मेन सीरीज की तुलना में इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Galaxy S24 FE के कलर्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। 

ऑनलाइन लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि एंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S24 FE को कंपनी चार नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें ग्राहकों को ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इन कलर्स के साथ साथ Galaxy S24 FE का एक व्हाइट कलर वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। 

Image Source : फाइल फोटोइन चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी एस 24 एफई स्मार्टफोन।

रेंडर्स से सामने आई तस्वीर की मानें तो Galaxy S24 FE का डिजाइन काफी हद तक Galaxy S23 FE की तरह रहने वाला है। कंपनी इसके डिजाइन में कोई परिवर्तन नही करने वाली है। ग्राहकों को पहले की सीरीज की ही तरह का कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। डिस्प्ले में यूजर्स को पंच होल डिजाइन में सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत

  1. सैमसंग अपने अपकमिंग Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकता है। 
  2. डिस्प्ले में सुपर एमोलेड पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। 
  3. डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्सट की प्रोटेक्शन दी जा सकती है। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग इस स्मार्टफोन को Exynos 2400 चिपसेट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। 
  5. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50+12+8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S24 FE में 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। 
  7. Galaxy S24 FE में सैमसंग 4565mAh की बैटरी दे सकता है जिसे आप 25W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें- नया आईफोन आने से पहले ही धड़ाम हुई iPhone 15 Plus की कीमत, यहां मिल रहा है बंपर डिस्काउंट