A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S24 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart-Amazon में हुआ बड़ा Price Cut

Samsung Galaxy S24 256GB की कीमत में बड़ी गिरावट, Flipkart-Amazon में हुआ बड़ा Price Cut

Samsung Galaxy S24 5G की कीमत में एक बार फिर से बड़ी कटौती हुई है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के 256GB वेरिएंट को आप इस समय आप हैवी डिस्काउंट के साथ सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने ही इस फोन में बड़ा प्राइस कट किया है।

Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Discount Offer, Samsung Galaxy S24 Price cut- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग ने प्रीमियम स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।

Samsung Galaxy S24 5G 256GB Discount Offer on Sale: इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर Republic Day Sale चल रही है। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही अपने ग्राहकों को साल की पहली सेल में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अभी खरीदारी का शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ने ही Samsung Galaxy S24 की कीमत में भारी भरकम कटौती की है। 

आपको बता दें कि सैमसंग कुछ दिन बाद अपना Galaxy Unpacked Event आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नई फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S25 5G को लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज की लॉन्च डेट करीब आने का असर भी Samsung Galaxy S24 5G में दिखने लगा है। सैमसंग ने Galaxy S24 5G को करीब 80 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन, अब आप इसे हैवी डिस्काउंट ऑफर के साथ सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

Amazon में फिर से गिरी कीमत

अमेजन में Samsung Galaxy S24 5G इस समय 79,999 रुपये लिस्ट किया गया है। हालांकि Reublic Day Sale ऑफर में इसकी कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है। अमेजन अभी Galaxy S24 5G के 256GB वेरिएंट पर ग्राहकों को 30% का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। 30 पर्सेंट की प्राइस कट के बाद आप इस प्रीमियम स्मार्टफोन को सिर्फ 50,999 रुपये के साथ खरीद पाएंगे। 

Samsung Galaxy S24 5G 256GB पर मिलने वाले बैंक और एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इसमें आपको अमेजन पे बैलेंस से पेमेंट करने पर आपको 1,529 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा। इसके साथ ही ICICI बैंक कार्ड से आप इसे 2296 रुपये की EMI पर खरीद सकेंगे। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 22800 रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। 

Flipkart का धांसू ऑफर

फ्लिपकार्ट में यह Samsung Galaxy S24 5G 256GB इस समय 79,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के मौके पर इस फोन पर 28% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सिर्फ 57,298 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर 5% का कैशबैक ऑफर दे रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड पर 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें- Airtel का 84 दिन चलने वाला सस्ता प्लान, हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग