A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S23 256GB की कीमत आधे से भी हुई कम, 53% का मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy S23 256GB की कीमत आधे से भी हुई कम, 53% का मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। Samsung Galaxy S23 5G के दाम में बड़ी कटौती हुई है। अब आप इस स्मार्टफोन को इसकी रियल प्राइस से आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आपको बेस्ट परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा वाला फोन चाहिए तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है।

Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Discount, Samsung Galaxy S23 Discount Offer, Samsung Galaxy S- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।

सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 5G को खरीदने का शानदार मौका है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कि 5-6 साल तक धमाकेदार परफॉर्मेंस दे तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। वैसे तो इसकी असली कीमत एक लाख रुपये के आस पास है लेकिन अभी इसे सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका है। दिवाली के बाद इस स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Samsung Galaxy S23 5G स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको डेली रूटीन के साथ साथ मल्टी टास्किंग में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। Galaxy S23 5G फोटोग्राफी के लिए भी बेस्ट स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की लिस्ट में गिना जाता है। 

Samsung Galaxy S23 में बड़ा प्राइस कट

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy S23 5G के दाम में बड़ी कटौती की है। प्राइस ड्रॉप के बाद आपके पास इसे सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट में Samsung Galaxy S23 5G का 256GB वाला वेरिएंट 95,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। अभी आप इस स्मार्टफोन को आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

फ्लिपकार्ट ने Samsung Galaxy S23 5G की कीमत में 53% की कटौती कर दी है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इस फोन को सिर्फ 44,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ साथ आपको इसमें तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है तो आप उसे 43000 रुपये से ज्यादा कीमत में एक्सचेंज करा सकते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आपको 43000 रुपये की पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाए। आपको पुराने फोन की कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपको फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। 

Samsung Galaxy S23 5G के दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S23 5G को सैमसंग ने साल 2023 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल वाला डिजाइन दिया गया है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है इसलिए पानी में इस्तेमाल करने पर भी खराब नहीं होगा।  इसमें आपको 6.1 इंच का  डिस्प्ले मिलता है जिसमें Dynamic AMOLED 2X पैनल दिया गया है। डिस्प्ले में आपको 120Hz, HDR10+ और 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें  Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। 

Samsung Galaxy S23 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करता है लेकिन आप इसे फ्यूचर में अपग्रेड कर सकते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको 512GB तक की रैम और 8GB तक की स्टोरेज दी जाती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस