A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy M55 5G, Galaxy M15 5G का इंतजार खत्म, तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन भारत में होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy M55 5G, Galaxy M15 5G का इंतजार खत्म, तगड़े फीचर्स के साथ इस दिन भारत में होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। सैमसंग ने इन दोनों फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। इन्हें कुछ दिन पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया था।

Samsung Galaxy M55 5G, Samsung Galaxy M15 5G- India TV Hindi Image Source : FILE Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है।

Samsung Galaxy M55 5G और Galaxy M15 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के ये दोनों तगड़े बजट स्मार्टफोन पिछले दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट हुए थे। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। अमेजन इंडिया पर बने माइक्रोसाइट पर सैमसंग के इन स्मार्टफोन के कई फीचर्स भी कंफर्म हुए हैं। Galaxy M55 5G को दो कलर ऑप्शन- डेनिम ब्लैक और लाइट ग्रीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Galaxy M15 5G की तीन कलर ऑप्शन- ब्लूट टोपाज़,सेलेस्टिन ब्लू और स्टोन ग्रे में उतारा जाएगा।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बने माइक्रोसाइट के मुताबिक, सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन 8 अप्रैल को दिन के 12 बजे भारत में लॉन्च किए जाएंगे। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M54 5G और Galaxy M14 5G के मुकाबले इन दोनों स्मार्टफोन के कई हार्डवेयर फीचर्स को इंप्रूव किए जाएंगे। फोन के प्रोसेसर से लेकर कैमरा तक में यह इन्हांसमेंट देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy M55 5G के कंफर्म हो चुके फीचर्स की बात करें तो इसे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलेगा। साथ ही, यह 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा।

Image Source : Amazon IndiaSamsung Galaxy M55 5G

सैमसंग पहली बार मिड बजट सेगमेंट में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का इस्तेमाल करेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यही नहीं, कंपनी ने फोन के कैमरे फीचर्स को भी कंफर्म कर दिया है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलेगा। यह Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करेगा।

Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच के SuperAMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन भी 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। 

इन दोनों फोन की कीमत भी पिछले दिनों लीक हुई है। Samsung Galaxy M55 5G को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, Samsung Galaxy M15 5G को 13,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 4GB/6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।