A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy M34 5G जल्द होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट में बढ़ने वाली है फाइट, जानें इसके फीचर्स

Samsung Galaxy M34 5G जल्द होगा लॉन्च, बजट सेगमेंट में बढ़ने वाली है फाइट, जानें इसके फीचर्स

Samssung Galaxy M34 5G को कंपनी जुलाई के पहले या फिर दूसरे सप्ताह तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने लाइव पेज में इसे SM-346B/DS मॉडल के साथ लिस्ट किया है। सैमसंग के इस अपकमिंग डिवाइस में डुअल सिम का भी सपोर्ट मिलेगा।

samsung galaxy m34 5g,ois camera,mobile news in hindi, Samsung Smartphones, Samsung Upcoming Phones,- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो मिडरेंज सेगमेंट में सैमसंग का यह स्मार्टफोन दूसरे ब्रांड को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Samsung Galaxy M34 in India: सैमसंग फैंस को बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन देखने को मिलेगा। कंपनी ने Samssung Galaxy M34 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। बजट और मिडरेंज सेगमेंट ग्राहकों के बीच में Galaxy M सीरीज काफी पॉपुलर है। इस सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही ग्राहकों के बीच में होगा। Galaxy M34 5G का सपोर्ट पेज भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो चुका है। 

Samssung Galaxy M34 5G को कंपनी जुलाई के पहले या फिर दूसरे सप्ताह तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने लाइव पेज में इसे SM-346B/DS मॉडल के साथ लिस्ट किया है। अगर आपको DS का ड्युअल सिम से हैं यानी यह साफ है कि Galaxy M34 डुअल सिम वाला स्मार्टफोन होने वाला है। आइए जानते हैं कि असमें आपको कौन कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Samssung Galaxy M34 5G के फीचर्स

  1. Samssung Galaxy M34 5G में आपको 6.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। 
  2. डिस्प्ले ड्रॉप नॉच और 120Hz रिफ्रेश के साथ आएगी। 
  3. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है इसलिए इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की हो सकती है। 
  4. रियर में इसके कैमरा ब्रैकेट मिल सकता है जिसमें ट्रिपल कैमरा होंगे। 
  5. इस बार सैमसंग इस स्मार्टफोन में मिड रेंज सेगमेंट में कैमरे में IOS का फीचर दे सकती है। 
  6. Samssung Galaxy M34 5G में रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 
  7. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रों सेंसर दे सकता  है। 
  8. Samssung Galaxy M34 5G के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा होगा। 
  9. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL के 500 रुपये से कम के ये फाइबर प्लान्स हैं सुपरहिट, पूरे महीने मिलेगा अनलिमिटेड हाईस्पीड डेटा