A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट, 200MP कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में एक बार फिर से गिरावट हुई है। अगर आप इस समय इस स्मार्टफोन का 256GB वेरिएंट खरीदते हैं तो आप करीब 40 हजार रुपये की सेविंग कर सकते हैं। इसके 200MP कैमरे से आप DSLR जैसी तगड़ी फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24 Ultra Discount, Galaxy S24 Ultra under 1Lakh - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट।

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के पास इस समय स्मार्टफोन में सेगमेंट में सबसे ज्यादा मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन मौजूद है। Samsung Galaxy S23 Ultra 5G और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G कंपनी के दो सबसे धाकड़ कैमरा स्मार्टफोन हैं। दोनों ही फोन्स में ग्राहकों को 200MP का जबरदस्त कैमरा मिलता है। अगर आपके एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। इस समय आप Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G 256GB वेरिएंट पर एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट हुआ है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में तगड़े ऑफर्स दे रहा है जिसके बाद आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। अब आपको इसे खरीदने के लिए एक साल रुपये से कम खर्च करने पड़ेंगे। आइए आपको बताते हैं कि आप इस स्मार्टफोन को खरीदकर किस तरह से हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G की कीमत में गिरावट

अमेजन पर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G का 256GB वाला मॉडल इस समय 1,34,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। 2024 खत्म होने से पहले अमेजन ने इस पर एक बड़े डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ग्राहकों को इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर 28% की बड़ी छूट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 96,690 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब आप सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही करीब 38 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। 

अमेजन ग्राहकों को इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप इसे सिर्फ 4,353 रुपये की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप इसकी खरीदारी पर पुराने फोन को 27 हजार रुपये में एक्सचेंज कर सकते हैं। आपको आपके फोन की कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G को जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाता है। इसमें आपको टाइटेनियम फ्रेम के साथ बैक में ग्लास डिजाइन मिलता है। कंपनी ने इसमें डायनेमिक LTPO AMOLED पैनल दिया है। डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आप इस स्मार्टफोन को धूप की तेज रोशनी में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें आपको सात साल तक ओएस अपडेट मिलने वाले हैं। परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसमें आपको 12GB तक की रैम और साथ में 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में चार कैमरे वाला धांसू कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको 200+10+50+12 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसे 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

यह भी पढ़ें- Jio के 49 करोड़ यूजर्स की टेंशन दूर, 90 दिन तक चलेगा ये सस्ता रिचार्ज प्लान