A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy F54 5G की कीमत का हुआ खुलासा! 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इस महीने देगा दस्तक

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत का हुआ खुलासा! 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इस महीने देगा दस्तक

अगर आप सैमसंग लवर है और अपने लिए एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके पास Galaxy F54 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।

Samsung, Samsung Galaxy F54, samsung galaxy f54 5g, samsung galaxy f54 5g price, samsung galaxy f54 - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy F54 5G in India : सैमसंग बहुत जल्द भारत में अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस महीने के अंत तक भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy F54 को लाने जा रही है। कंपनी के अनुसार यह प्रीमियम सेग्मेंट का स्मार्टफोन होगा जिसमें कई धांसू फीचर मिलने वाले हैं। लॉन्च इवेंट से पहले Samsung Galaxy F54 के फीचर और कीमत का खुलासा हो चुका है। सैमसंग इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 SoC प्रोसेसर देगा। 

अगर आप सैमसंग लवर है और अपने लिए एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके पास Galaxy F54 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर और प्राइस के बारे में...

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy F54 की कीमत का खुलासा हो चुका है। प्राइस का खुलासा टिप्सटर योगेश बरार ने किया है। Galaxy F54 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा। 8GB रैम के साथ 256GB इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये होगी। फिलहाल इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत क्या होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

Samsung Galaxy F54 Features

  1. Samsung Galaxy F54 डिस्प्ले की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। जिसमें एमोलेड पैनल दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 
  2. Samsung Galaxy F54 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर रन करेगा जिससे फ्यूचर में अपडेट किया जा सकता है। 
  3. लैग फ्री परफॉर्मेंस के लिए Samsung Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। 
  4. Samsung Galaxy F54 में 8GB रैम के साथ 128GB/256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
  5. Samsung Galaxy F54 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। 
  6. इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- Amazon से अभी सस्ते में कर लें खरीदारी, 31 मई के बाद सामान मिलेंगे महंगे, कंपनी पॉलिसी में करने जा रही है बदलाव