A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy F16 5G लॉन्च के तुंरत बाद हुआ सस्ता, 50% तक घट गए दाम

Samsung Galaxy F16 5G लॉन्च के तुंरत बाद हुआ सस्ता, 50% तक घट गए दाम

Samsung Galaxy F16 5G को आधी से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस लेटेस्ट 5G फोन की कीमत में पहली बार इतना बड़ा प्राइस कट किया गया है। फोन की खरीद पर बंपर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।

Samsung Galaxy F16 5G- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG INDIA सैमसंग गैलेक्सी एफ 16 5जी

Samsung Galaxy F16 5G की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया गया है। सैमसंग के हाल में लॉन्च हुए बजट फोन को आप लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB रैम + 128GB, 6GB रैम + 128GB रैम और 8GB रैम + 128GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 16,999 रुपये की कीमत में आता है। सैमसंग का यह बजट फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत दमदार फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy F16 5G को आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसका 8GB रैम और 128GB वाला टॉप वेरिएंट 16,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। बैंक डिस्काउंट के साथ इस फोन को 15,499 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस तरह से यह फोन करीब 6,000 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F16 5G के फीचर्स

सैमसंग के इस बजट फोन में 6.65 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 11 5G बैंड को सपोर्ट करता है। इस फोन में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 5MP का सेकेंडरी और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा मिलता है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करता है, जिसे लेटेस्ट Android के साथ अपडेट किया जा सकाता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक के साथ साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अगर, आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप सैमसंग के फोन पर मिलने वाले इस जबरदस्त ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - घर में AC लगाने से पहले कर लें यह काम, नहीं तो पड़ेगा पछताना