A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung ने भी शुरू कर दी 'नकलबाजी', जल्द लॉन्च करेगा iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन

Samsung ने भी शुरू कर दी 'नकलबाजी', जल्द लॉन्च करेगा iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन

Samsung जल्द एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। सैमसंग का यह फोन iPhone 16 जैसे कैमरा डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन का रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है।

Samsung Galaxy F06- India TV Hindi Image Source : FILE सैमसंग स्मार्टफोन

Samsung ने भी चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की तरह 'नकलबाजी' शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही iPhone 16 की तरह दिखने वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन का रेंडर लीक हुआ है, जिसमें फोन के डिजाइन का पता चला है। सैमसंग का यह फोन Galaxy F सीरीज में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F05 का अपग्रेड होगा।

iPhone जैसा कैमरा डिजाइन

Samsung का यह बजट स्मार्टफोन Galaxy F06 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कुछ समय पहले भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी देखा गया है। लीक हुए रेंडर के मुकाबिक, सैमसंग के इस सस्ते फोन के बैक में पिल-शेप्ड कैमरा डिजाइन दिया जाएगा, जो काफी हद तक iPhone 16 की तरह ही दिखता है। हालांकि, इस फोन में सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के अगले साल लॉन्च होने वाली Galaxy A, Galaxy M और Galaxy F सीरीज के सभी फोन इसी डिजाइन के साथ आएंगे। कंपनी अपने बजट और मिड बजट रेंज वाले फोन के डिजाइन में यह बड़ा बदलाव करने वाली है। वहीं, कंपनी के प्रीमियम Galaxy S सीरीज और फोल्डेबल फोन के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

Image Source : Smartpixसैमसंग गैलेक्सी एफ 06 (रेंडर)

लीक हुआ रेंडर

लीक हुए रेंडर के मुताबिक, Samsung Galaxy F06 को चार कलर ऑप्शन- ऑरेंज, डार्क ग्रीन, ब्लैक पर्पल और ब्लू में पेश किया जा सकता है। इस फोन के बारे में अन्य जानकारियां फिलहाल सामने नहीं आई है। कंपनी ने पिछले साल Galaxy F05 को भारत में 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। 

Samsung Galaxy F06 को भारत में 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का HD डिस्प्ले मिल सकता है। सैमसंग का यह बजट फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत, Half Price में घर लाएं 200MP कैमरा वाला फोन