A
Hindi News टेक न्यूज़ सैमसंग ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया Galaxy A05s, मिलेगा 50MP का कैमरा 5000mAh की बैटरी

सैमसंग ने मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया Galaxy A05s, मिलेगा 50MP का कैमरा 5000mAh की बैटरी

भारत में मिडरेंज और बजट सेगमेंट में सैमसंग के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं। यही कारण है कि कंपनी इन दोनों सेक्शन पर बेहद ध्यान रखती है। सैमसंग ने इस सेगमेंट के यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने 15 हजार रुपये से कम कीमत में Samsung Galaxy A05s को बाजार में पेश कर दिया है।

Samsung, Samsung Galaxy A05s, Samsung Galaxy A05s features, Samsung Galaxy A05s Price- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कम दाम में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

बजट सेगमेंट में सैमसंग के स्मार्टफोन भारत में खूब पसंद किए जाते हैं। अगर आपका बजट 15-16 हजार रुपये का है और आप एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग ने अब यूजर्स को एक और ऑप्शन दे दिया है। सैमसंग ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A05s लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी इस मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन में 4 साल का सिक्योरिटी और 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने वाली है।

आपको बता दें कि सैमसंग के पास बजट और मिडरेंज सेगमेंट की एक लंबी लिस्ट है। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी स्मार्टफोन चुक सकते हैं। सैमसंग ने Galaxy A05s को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय यूजर्स के लिए पेश कर दिया है। Samsung Galaxy A05s को सैमसंग ने बेहद किफायती रेंज में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy A05s की कीमत और ऑफर्स

सैमसंग ने Samsung Galaxy A05s का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी है। इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 14,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Samsung Galaxy A05s के फीचर्स

  1. सैमसंग ने Samsung Galaxy A05s में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले पैनल IPS LCD पैनल के साथ आता है। 
  2. डिस्प्ले को कंपनी ने इंफिनिटी U नॉच के साथ पेश किया है। इसमें 2080 x 2400  का रेजोल्यूशन मिलता है।
  3. Samsung Galaxy A05s को सैमसंग ने Qualcomm Snapdragon 680 4G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। 
  4. यह स्मार्टफोन Adreno 610 GPU सपोर्ट के साथ आता है।
  5. इसमें ग्राहकों को 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। बाकी के दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं।
  7. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  8. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी। 
  9. Samsung Galaxy A05s को सैमसंग ने तीन कलर ऑप्शन ब्लै, लाइट ग्रीन और लाइट पर्पल के साथ लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें- 2 सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus Open आज होगा लॉन्च, 16GB रैम और 120Hz की होगी डिस्प्ले, जानें प्राइस डिटेल्स