रिलायसं जियो (Reliance Jio) देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास करीब 49 करोड़ यूजर्स मौजूद हैं। अपने करोड़ों ग्राहकों की सहूलियत के लिए रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो की लिस्ट में आपको सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म दोनों ही तरह के प्लान्स मिल जाते हैं। जियो ने हाल ही में रिचार्ज प्लान्स (Jio Recharge Plans) की कीमतें बढ़ाईं थी जिसके बाद यूजर्स की संख्या में मामूली गिरावट भी आई थी। लेकिन, अब जियो ने लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स भी जोड़े हैं जो यूजर्स को जमकर पसंद आ रहे हैं।
जियो की लिस्ट में कई सारे ऐसे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो कम दाम में शानदार ऑफर्स देते हैं। ऐसे में अगर आप महंगा प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो जियो के इन सस्ते प्लान्स का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप जियो यूजर हैं तो हम आपको आज जियो का एक बेहद सस्ता प्लान प्लान बताने जा रहे हैं। इसकी कीमत 100 से भी काफी कम है।
जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान
जियो के जिस सस्ते रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ 75 रुपये की कीमत पर आता है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को लो प्राइस सेगमेंट में शानदार ऑफर देती है। अगर आप इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको 23 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इतने कम प्राइस में भी आपको 23 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
आप किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी आपक 50 फ्री एसएमएस भी देती है। अब अगर इसके डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको पूरे 23 दिनों के लिए कुल 2.5GB डेटा मिल जाता है। इस तरह यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है जिन्हें इंटरनेट डेटा की अधिक जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन, अगर आप इस रिचार्ज प्लान की कीमत को देखेंगे तो यह जियो का सबसे सस्ता और किफायती प्लान साबित होता है।
सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
अगर आप जियो के इस प्लान के फायदे सुनकर इसे खरीदना चाह रहे हैं तो बता दें कि यह रिचार्ज प्लान नॉर्मल यूजर्स के लिए नहीं है। कंपनी का यह सस्ता प्लान सिर्फ जियो फोन यूजर्स के लिए है। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो आप कंपनी का 186 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें- JioHotstar डोमेन खरीदकर दिल्ली के स्टूडेंट ने रिलायंस को लिखी चिट्ठी, कंपनी के सामने रखी ये शर्त