Jio के 84 दिन वाले प्लान्स ने बिगाड़ दी BSNL की पूरी प्लानिंग, करोड़ यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन
रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। प्राइस हाइक के बाद जियो ने ग्राहकों को राहत देने के लिए पोर्टफोलियो में कई सारे सस्ते और अफोर्डेबल प्लान्स पेश किए हैं। जियो अपने ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ऑफर करता है।
Jio 84 days Plans list 2025: देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों की मौज करा दी है। रिलायंस जियो के पास टेलिकॉम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ग्राहक मौजूद हैं। जुलाई में प्राइस हाइक के बाद लाखों यूजर्स ने जियो का साथ छोड़ दिया था लेकिन, अब एक बार फिर जियो ऐसे ऑफर लेकर आई है जिसने 49 करोड़ यूजर्स को खुश कर दिया है। जियो ने ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी का तोहफा दे दिया है। जियो के धमाकेदार ऑफर ने BSNL की प्लानिंग पर पानी बिखेर दिया है।
आपको बता दें कि सस्ते और लंबी वैलिडिटी प्लान्स के लिए मोबाइल यूजर्स लगातार BSNL की तरफ शिफ्ट हो रहे थे। लेकिन, अब जियो ने अपने पोर्टफोलियो में लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स जोड़ दिए हैं। अगर आप जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स की तलाश में हैं तो अब आपको आसानी से इसके कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
Jio के 84 दिन वाले प्लान्स की मची धूम
जियो की लिस्ट में वैसे तो कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं जिसमें आपको शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले प्लान्स मिल जाएंगे। जियो ने अपने पोर्टफोलियो में 84 दिन की वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स ऐड कर लिए हैं। पिछले कुछ समय में जियो के ये 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स जमकर पॉपुलर हुए हैं। Jio के 84 दिन वाले प्लान्स में भी आपको ओटीटी सब्सक्रिप्शन, फ्री कॉलिंग, डेटा बेनिफिट्स जैसे कई सारे शानदार ऑफर्स मिलते हैं। अगर आप एक नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो आइए आज हम आपको जियो के लिस्ट में मौजूद 84 दिन वाले सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 2025 में ये रिचार्ज प्लान्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।
Jio के ये प्लान्स मचा रहे तहलका
Jio का 1799 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें डेटा अधिक चाहिए। जियो अपने यूजर्स को इस प्लान में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Jio का 1199 रुपये का प्लान: इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। इस प्लान में भी डेली 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में आपको जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 1299 रुपये वाला प्लान: जियो का यह ट्रू 5G प्लान ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी देता है। इसमें सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का 1049 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में भी 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। रिचार्ज पैक में फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। यह प्लान ओटीटी लवर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इसमें सोनी लिव, जी5, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 1029 रुपये का प्लान: जियो इस प्लान में भी ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इसमें 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB तक हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में ग्राहकों को अमेजन प्राइम लाइट का सब्सक्रिप्शन भी 84 दिनों के लिए मिलता है।
Jio का 1028 रुपये का प्लान: जियो का यह रिचार्ज प्लान 84 दिनों तक ग्राहकों को फ्री कॉलिंग की सुविधा देता है। इसमें डेली 2GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है। प्लान में यूजर्स को कंपनी 50 रुपये का कैशबैक ऑफर भी देती है। इसके साथ ही इस रिचार्ज में स्विगी वन लाइट का फ्री सब्सक्रिप्श दिया जाता है।
Jio का 949 रुपये का प्लान: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान के साथ में 84 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है। अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ इस प्लान में 2GB तक हाई स्पीड इंटरनेट की सविधा मिलती है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 64kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो इस 949 प्लान में 3 महीने के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Jio का 859 रुपये का प्लान: जियो की लिस्ट में 859 रुपये का का सस्ता प्लान भी मौजूद है। इसमें ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है। इसमें कंपनी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
Jio का 889 रुपये वाला प्लान: जियो के इस प्लान में भी ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान के साथ कंपनी जियो सावन प्रो का फ्री सब्सिक्रिप्शन दे रही है। इसमें भी दूसरे प्लान की तरह सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग की सर्विस मिलती है। प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें भी आपको जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio का 799 रुपये वाला प्लान: अगर आप अधिक रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो आप जियो के 799 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। यह जियो का एक ट्रेंडिंग प्लान है। इसमें 84 दिनों तक सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। कंपनी ग्राहकों को इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर करती है।